llसंवाददाता–विजय शंकर दुबेll
अपराध जांच शाखा ने मनाया छठवां वार्षिकोत्सव
अपराध जांच शाखा ने आज दिनांक 21–12–2023 को अंतरराष्ट्रीय बौद्ध शोध शाखा विपिन खण्ड गोमती नगर लखनऊ में वार्षिक समारोह का आयोजन किया कार्यक्रम में पंजाब हरियाणा विहार उत्तर प्रदेश के साथ साथ कई राज्यों के लोग शामिल हुए |
पण्डित रामलखन शुक्ला ने कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलित कर मां सरस्वती की बंदना एवम मंत्रोचारण के साथ कराया।
मंच का संचालन प्रमोद कुमार ने किया। कार्यक्रम में आकर्षण का केन्द्र रही मुख्य अतिथि चित्रलेखा(डायरेक्टर गृहमंत्रालय भारत सरकार ) ने अपने संबोधन मे नया भारत बनायेंगे नई दुनिया बसाएंगे और नव भारत निर्माण की बात कही ।
इस अवसर पर जय हिंद मंच के संस्थापक सुरेश शर्मा ने भी संस्था की नीतियों पर लोगों से संवाद किया। सुरेश कौशिक ने संस्था की उपलब्धियां गिनाते हुए कहा कि हमारी संस्था पूरे भारत वर्ष में अपराधों पर अंकुश लगाने के उद्देश्य से कार्य कर रही है संस्था को उत्तर प्रदेश, हिमाचल प्रदेश तथा कर्नाटक सरकार द्वारा कोरोना प्रोटोकॉल में उत्कृष्ट कार्यों हेतु सम्मानित भी किया जा चुका है। संस्था को 100 से अधिक आई ए एस और आई पी एस अधिकारियों द्वारा प्रशस्ति पत्र प्रदान किया जा चुका है संस्था ने 79 लोगो के निः शुल्क केस फाईल किए हैं। सी आई बी ने जन कार्यों हेतु 230 राईट टू इनफॉर्मेशन फाइलें दाखिल की गई है संस्था का अब तक 2000 पन्नों का रिकॉर्ड बन चुका है।
इस अवसर पर एस बी गोस्वामी जी ने अपने संबोधन में राष्ट्र हित सर्वोपरि बताया तथा लोगो को सी आई बी के साथ मिलकर अपनी सहभागिता दर्ज कराने का आह्वान किया ।
कार्यक्रम के दौरान मुख्य अतिथि चित्रलेखा द्वारा पदाधिकारियों की पदोन्नति सहित कई अन्य नए पदाधिकारियों को प्रशस्ति पत्र व पुष्प गुच्छ भेंटकर सम्मानित भी किया गया |
कार्यक्रम में मुख्य रूप से राजेश वोहरा, डा प्रमोद कुमार, नीलेश दीक्षित, डा एस सरथ राज, बिन्दू सकल राम, अनन्या सकल राम, यशवंत कुमार गुप्ता, नवीन , अनिल भाई पटेल, पंडित रामलखन शुक्ला समेत सैकड़ों पदाधिकारी व कार्यकर्त्ता मौजूद रहे ।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know