llसंवाददाता–विजय शंकर दुबेll


दिनांक:- 04.12.2023
स्थान:- राज्य आपदा मोचन बल, मुख्यालय नूरनगर भदरसा बिजनौर लखनऊ ।

राज्य आपदा मोचन बल उ.प्र. ने मनाया स्थापना दिवस

राज्य आपदा मोचन बल (एसडीआरएफ) के स्थापना दिवस पर बतौर मुख्य अतिथि एडीजी पीएसी डॉ. के. एस. प्रताप कुमार के साथ सेनानायक 32वीं वाहिनी पीएसी श्री प्रभाकर चौधरी मौजूद रहे, जहाँ पर एसडीआरएफ के सेनानायक डॉ0 सतीश कुमार ने आधुनिक उपकरणों के बारे जानकारी दी साथ ही जवानों द्वारा ध्वस्त इमारत में फंसे लोगों, रोप रेस्क्यू के माध्यम से बिल्डिंग में फंसे लोगों व डॉग दस्ते के द्वारा राहत एवं बचाव का प्रदर्शन भी किया गया।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि द्वारा 

एसडीआरएफ प्रांगण में नवनिर्मित ओपन जिम एवं बच्चों के पार्क का उद्दघाटन भी किया गया।
वर्त्तमान में एसडीआरएफ के पास आधुनिक उपकरणों जैसे- रिमोट संचालित लाइफ बॉय, जल में चलने वाले हल्के व भारी रबराइज्डउ इन्फ्ले टेबल मोटर बोट, अण्डर वाटर कम्युनिकेशन सेट, केमिकल लाइट स्टिक फॉर अण्डर वाटर, अण्डर वाटर हेड लैम्प, विक्टिम लोकेटिंग कैमरा व अन्य आधुनिक उपकरण उपलब्ध हैं,l
जिनकी सहायता से किसी भी आपात स्थिति में प्रभावी/सफल रेस्क्यू किया जा सके । साथ ही साथ एसडीआरएफ के पास कुशल गोताखोर व ट्रेंड प्रशिक्षक उपलब्ध है, जो रेस्क्यू कार्य के अतिरिक्त प्रदेश भर में स्कूल/कालेज के विद्यार्थियों, ग्रामीण क्षेत्र के लोगो, व्यावसायिक प्रतिष्ठानों के लोगो, पुलिस के जवानो, लेखपालो व अन्य लोगो को आपदा मित्र के रूप में तैयार करते हैं ।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने