*पुलिस तैनाती व सुरक्षा की एडीजी ने किया समीक्षा*

*लोकल पुलिस, पीएसी, सीआरपीएफ व एसएसएफ की रहेगी तैनाती*

*अयोध्या....*

राममंदिर में होने वाले प्राण प्रतिष्ठा समारोह की तैयारियों में प्रशासन जुट गया है। सोमवार को एडीजी जोन पीयूष मोर्डिया ने यातायात, पाकिंग व पुलिस तैनाती स्थलों की समीक्षा की। पुलिस लाईन स्थित सभागार में आईजी प्रवीण कुमार, एसएसपी राजकरन नैय्यर व अन्य अधिकारियों के साथ उन्होंने बैठक की।
एडीजी जोन ने कहा कि उत्तर प्रदेश किसी भी बड़े आयोजन को करा पाने में सक्षम है। अगर बड़ा आयेजन है तो व्यवस्थाएं भी बड़ी होंगी। सुरक्षा सौ प्रतिशत सुनिश्चित की जाएगी। यातायात, पार्किंग स्थल का निरीक्षण किया गया। पुलिस कर्मियों की तैनाती स्थल को देखा गया। अलग-अलग प्रोफेशनल कैटेगिरी के लोगो के साथ बैठक करनी है। नावों, बस ड्राइवर, टैक्सी व आटो यूनियन के लोगो को अपनी अपेक्षाओं से अवगत कराएंगे। राम की नगरी में जो लोग आए उन्हें अच्छी व्यवस्थाएं मिले। सारे कार्यक्रमों को अच्छी तरीके सम्पादित करा सकें। सुरक्षा को लेकर सभी व्यवस्थाएं फूल प्रूफ की जानी है।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने