भारत विकास परिषद का क्षेत्रीय अधिवेशन "संकल्प" संपन्न

====================
आज दिनांक 17 दिसंबर 2023 दिन रविवार को कृष्ण लॉन, सिंधु नगर कृष्णा नगर लखनऊ, में भारत विकास परिषद (उत्तर मध्य क्षेत्र 2) द्वारा अवध प्रांत के द्वारा  "संकल्प" क्षेत्रीय अधिवेशन 2023 का आयोजन किया गया|
माननीय अरविंद कुमार शर्मा (नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री) उत्तर प्रदेश सरकार, मुख्य अतिथि रहे|
कार्यक्रम का उद्घाटन माननीय श्री गजेंद्र सिंह संधू (राष्ट्रीय अध्यक्ष) भारत विकास परिषद द्वारा किया गया कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री मुकेश जैन (क्षेत्रीय अध्यक्ष) द्वारा किया गया|
इस अवसर पर श्री संपत खुर्दिया (राष्ट्रीय उपाध्यक्ष) भारत विकास परिषद एवं श्री विक्रांत खंडेलवाल (क्षेत्रीय संगठन मंत्री) भारत विकास परिषद श्रीमती शिप्राधर राष्ट्रीय मंत्री महिला एवं बाल विकास आयाम विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित रहे|
कार्यक्रम में स्वागताध्यक्ष श्री अशोक अग्रवाल,स्वागत समिति सचिव श्री विकास त्रिवेदी, क्षेत्रीय महासचिव नवीन श्रीवास्तव, क्षेत्रीय वित्त सचिव पवन अग्रवाल, क्षेत्रीय संयुक्त महासचिव भारत भूषण जुनेजा, क्षेत्रीय सचिव सच्चिदानंद श्रीवास्तव,श्रीमती कविता शाह श्रीमती रूपम तिवारी,प्रांत अध्यक्ष कृष्ण जीवन रस्तोगी, प्रांत महासचिव देवेंद्र स्वरूप शुक्ला एवं शशिकांत सक्सेना जी की भी उपस्थित रही | कार्यक्रम का उद्घाटन दीप प्रज्वलन तथा वंदे मातरम राष्ट्रगीत  के द्वारा किया गया|
अधिवेशन के मुख्य अतिथि श्री अरविन्द कुमार शर्मा जी ने भारत विकास परिषद का सामाजिक योगदान विभिन्न उदाहरण देकर बताया । उन्होंने परिषद को भारत के सर्वांगीण विकास में सेवा भाव से निरंतर कार्यरत एक सक्रिय संगठन बताया । उद्घाटन कर्ता राष्ट्रीय अध्यक्ष गजेंद्र सिंह संधू जी ने भारत विकास परिषद के कार्यों की प्रचार प्रसार एवं सामाजिक जन सहभागिता बढ़ाने पर जोर दिया । कार्यक्रम में पूर्वी उत्तर प्रदेश के बुंदेलखंड, गोरक्ष , प्रयाग,ब्रह्मावृत, पांचाल,काशी तथा अवध क्षेत्र के करीब 1000 लोग उपस्थित रहे|
कार्यक्रम में परिषद के पांच सूत्र संपर्क, सहयोग, संस्कार, सेवा समर्पण तथा उदेश्य स्वस्थ समर्थ संस्कृत भारत के ऊपर वृहद चर्चा हुई| अधिवेशन के संकल्प सत्र में भारत विकास परिषद की राष्ट्रीय मंत्री शिप्राधर ने भारत में निर्धन परिवारों के स्वावलंबन एवं सशक्तिकरन का कार्य प्रत्येक शाखा को 10 परिवारों के लिए कम से कम करने का आव्हान किया । परिषद के क्षेत्रीय संगठन मंत्री विक्रांत खंडेलवाल ने परिषद में महिलाओं एवं युवाओं की सहभागीता बढ़ाने हेतु उन्हें निर्णायक भूमिका में लाने का आव्हान किया ।
कार्यक्रम के समापन सत्र में सम्पूर्ण क्षेत्र में प्रभावी कार्य करने वाले प्रांतो एवं शाखाओं को राष्ट्रीय अध्यक्ष जी ने सम्मानित किया ।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने