भारत सरकार की नागरिकों को स्वस्थ रखने के महत्वपूर्ण मिशन "फिट इंडिया मूवमेंट" के तहत बलरामपुर जिला मुख्यालय स्थित महारानी लाल कुंवरी स्नातकोत्तर महाविद्यालय में "फिट इंडिया सप्ताह" का दिनांक 04 दिसंबर 2023 को शुभारंभ हुआ। इसका उद्देश्य विभिन्न कार्यक्रमों और प्रतियोगिताओं के माध्यम से छात्र छात्राओं को शारीरिक गतिविधियों और खेल कूद को दैनिक जीवन में शामिल करके स्वस्थ और फिट रहने के लिए प्रोत्साहित करना है। इस अवसर पर खेल विभाग तथा राष्ट्रीय सेवा योजना के संयुक्त तत्वावधान में एक निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें छात्र छात्राओं ने बढ़ चढ़ कर प्रतिभाग किया। छात्र-छात्राओं व उपस्थित शिक्षकों ने शारीरिक व्यायाम, योग और खेल को दैनिक जीवन में अपनाकर भारत को एक फिट राष्ट्र बनने की प्रतिज्ञा ली । इस कार्यक्रम में 'योगा फॉर वैलनेस' विषय पर निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमे अंग्रेजी निबंध में शुभी सिंह, रचित शुक्ला अक्षरा सिंह को क्रमशः प्रथम, द्वितीय, एवं तृतीय स्थान मिला। हिंदी निबंध प्रतियोगिता में श्वेता शुक्ल को प्रथम, शुमायला कय्यूम एवं सुनील कुमार को द्वितीय तथा अंकित मिश्रा को तृतीय स्थान मिला। यह कार्यक्रम महाविद्यालय में अंग्रेजी निबंध के संयोजक और राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी डॉक्टर रमेश कुमार शुक्ला, कार्यक्रम अधिकारी डॉक्टर जितेंद्र कुमार, महाविद्यालय के क्रीड़ा प्रभारी डॉक्टर ऋषि रंजन पांडेय एवं सह क्रीड़ा प्रभारी साक्षी शर्मा के कुशल निर्देशन एवं प्रयास से संपन्न हुआ।
हिंदी संवाद न्यूज़ से
वी. संघर्ष की रिपोर्ट
बलरामपुर
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know