कोतवाली देहात पुलिस ने पोखरी तिराहे से तीनों को दबोचा।
हरदोई - गश्त कर रही पुलिस ने टाटा अलटरोज पर सवार तीन शातिर लोगों को तस्करी के लिए ले जाए जा रहे 6.200 किलो डोडा पोस्त बरामद किया है। पुलिस ने तीनों के खिलाफ धारा 420/411/482 और स्वापक औषधि और मन प्रभावी पदार्थ अधिनियम 1985 की धारा 8/15 के तहत केस दर्ज किया है कोतवाली देहात में तैनात इंस्पेक्टर (रिज़र्व) लखनलाल मंगलवार को एसआई दिनेश चंद्र शर्मा और पुलिस टीम के साथ गश्त पर थे,उसी बीच पोखरी तिराहे पर टाटा अलटरोज गाड़ी आती हुई दिखाई दी। पुलिस टीम के रोकने पर उसके ड्राइवर ने गाड़ी भगानी चाही, लेकिन पुलिस टीम ने उसे पकड़ लिया।


गाड़ी से एक बोरी में रखा 6 किलो दो सौ ग्राम डोडा पोस्त बरामद हुआ। उसके साथ शहर के बावन रोड निवासी श्याम किशोर बाजपेई के दो पुत्र अभिषेक बाजपेई और अभिनव बाजपेई और गाड़ी चला रहे विभू पुत्र अरविंद श्रीवास्तव निवासी बावन चुंगी को गिरफ्तार किया गया।टाटा अलटरोज गाड़ी के बारे में बताया कि उसे उन्होंने दिल्ली से चोरी किया था लेकिन जब उसके नंबरों को ट्रेस किया गया तो उधर से पता चला कि इस नंबर की गाड़ी सलीम खान पुत्र अफसर खान निवासी स्वालेपुर मुजाहिरपुर नगरिया सोवरनी बरेली की है, लेकिन उसकी गाड़ी चोरी नहीं हुई। उसके बाद गहराई से छानबीन की गई तो पता चला कि टाटा अलटरोज गाड़ी को दिल्ली से चोरी किया गया उसके मालिक राकेश मोहन सीवान पुत्र चन्द्र प्रकाश निवासी एसीसी कैंप साउथ वेस्ट की तरफ से गाड़ी चोरी का केस दर्ज कराया गया है। पुलिस ने तीनों के खिलाफ केस दर्ज करते हुए मामले की जांच शुरू कर दी है।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने