जौनपुर। जब से प्रदेश में भाजपा सरकार बनी है अपराधी बेलगाम हो गए हैं: दयाराम प्रजापति
जौनपुर। सपा अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के निर्देश पर पूर्व एमएलसी दयाराम प्रजापति के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल खेतासराय के बभनौटी वार्ड निवासी फूलचंद प्रजापति के आवास पर पहुंचा। जिनके दो युवा पुत्र अजय प्रजापति व अंकित प्रजापति की 28 नवंबर मंगलवार की रात सरेआम निर्मय हत्या कर दी गई थी।
इस घटना की जानकारी मिलते ही सपा सुप्रीमो ने पार्टी के वरिष्ठ नेताओं का एक प्रतिनिधिमंडल सोमवार को पीड़ित परिवार से मिलने के लिए मौके पर पहुंचा। इस दौरान मृतक परिवार के मुखिया फूलचंद प्रजापति, उनकी पत्नी मनभावती देवी और बेटी विनीता से मुलाकात करके हर संभव सहयोग का भरोसा दिलाया। पूर्व एमएलसी दयाराम प्रजापति ने कहा पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के निर्देश पर में हम सभी यहां आये हैं घटना की पूरी जानकारी अखिलेश यादव दिया जायेगा और अपराधियों को कठोर से कठोर सजा मिले इसके लिए पूरा समाजवादी परिवार मृतक परिवार के साथ खड़ा रहेगा। कहा आप को किसी से डरने की जरूरी नहीं है। कहा कि जब से प्रदेश में भाजपा सरकार बनी है। अपराधी बेलगाम हो गए हैं उनको अपराध करते समय किसी प्रकार का भय नहीं रहता। खेतासराय कस्बे में पुलिस बूथ के एकदम निकट घटित हुई यह धटना उसका जीता जागता उदाहरण है। उन्होंने मांग किया कि भाजपा सरकार इस मृतक के परिवार को 50 लाख की सहायता राशि मुख्यमंत्री राहत कोष से देने की कृपा करें। कहा मृतक परिवार में एक बेटी बची जो बूढ़े माता पिता का देखभाल करेंगी। उसे भाजपा सरकार पक्की नौकरी दें। जिससे उनका जीवन यापन चल सकें।
प्रतिनिधि मण्डल में पूर्व एमएलसी दयाराम प्रजापति, अरशद खान डां0 अवधनाथ पाल, दिनेश प्रजापति, हरवीर सिंह, वीरेन्द्र यादव, डां0 रामगोविंद प्रजापति, दिलीप प्रजापति, राहुल त्रिपाठी, पूनम मौर्या , इर्शाद मंसूरी, अजमत अली, अजय विश्कर्मा, अनिल दूबे,नासिर खान, जयप्रकाश यादव, ऋषि यादव, त्रिदेव यादव, अमित सोनकर, रामसूरत प्रजापति इंतखाब आलम अन्य मौजूद रहे।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know