उतरौला (बलरामपुर) 
ग्राम पंचायत लालगंज व मधपुर में विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम के दौरान ग्राम पंचायत विकास योजना, आवास सप्ताह/ आवास दिवस, जल जीवन मिशन, स्वास्थ्य विभाग सहित अन्य विभागों ने अपना स्टॉल लगाकर सरकार के विभिन्न लोक-कल्याणकारी योजनाओं के लाभार्थी को प्रमाण पत्र वितरित किया।
 ग्राम प्रधान आलम दस्तगीर, ग्राम प्रधान अमरनाथ वर्मा ने योजनाओं के विषय में संवाद करते हुए ग्रामीणों से कहा कि 'प्रधानमंत्री आवास योजना' आयुष्मान भारत- प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना'और पीएम स्वनिधि योजना समेत विभिन्न सरकारी योजनाओं से ग्रामीणों के जीवन स्तर में सुधार आया है। कहा कि सशक्त जनता ही विकसित भारत' के निर्माण में अपना बहुमूल्य योगदान दे सकती है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के सौगात से आमजन अपने को सुरक्षित महसूस कर रहा है।
इस अवसर पर सहायक विकास अधिकारी अशोक कुमार दुबे ,एडीओ (एजी) रघुनाथ ग्राम विकास अधिकारी उमा शंकर पाल, रम्बिकेश्वर मिश्रा, ओपी दुबे, एएनएम उषा देवी, सरिता कुमारी, सुमन, मंजू, मीना देवी, अखिल हुसैन, पंचायत सहायक मरियम फातिमा, रोजगार सेवक सुरेश यादव सहित भारी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे

असगर अली
उतरौला 

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने