मथुरा।वृंदावन प्रदेश जन आवाज के पत्रकार महेश वर्मा ने थाना वृंदावन में तहरीर दी ,तहरीर में आरोप लगाया है उनको पड़ोसी नशा माफिया बहाने से अपने आवास पर बुलाके ले गया। वहां जाकर पत्रकार महेश वर्मा पर सभी ने लाठी डंडा सरिया से अचानक हमला कर दिया जिससे वह लहूलुहान होकर जमीन पर गिर पड़ा। शक होने पर उनकी पत्नी घटनास्थल पर पहुंची और लहूलुहान हालत में उपचार के लिए रामकृष्ण मिशन सेवाश्रम ले गई। पत्रकार महेश वर्मा का आरोप है कि अभियुक्त गण नशे का व्यापार करते हैं पुलिस द्वारा पकड़े जाने पर उन पर शक करते हैं इसीलिए उन पर अपनी आवास पर लेकर अचानक हमला किया। हमले में चौकी प्रभारी मथुरा गेट दीपक तिवारी की भी अहम भूमिका है। क्योंकि वह नशा कारोबारी से मिले हुए हैं इस मामले को लेकर मंगलवार को उपज पत्रकार संगठन के जिलाध्यक्ष अतुल कुमार जिंदल महासचिव विष्णु पहलवान के नेतृत्व में संगठन के तमाम पदाधिकारी वृंदावन कोतवाली पहुंचे, और रिपोर्ट दर्ज कर न्याय संगत कार्रवाई की मांग की इस दौरान उपस्थित रवि पांडे मोहन वीर राजकुमार गुप्ता अमित शर्मा विपिन अग्रवाल गणेश कुमार माहोर पुष्पेंद्र चौधरी इत्यादि मौजूद रहे।
पत्रकार पर जानलेवा हमले को लेकर उपज पत्रकार संगठन ने कोतवाल को सोपा ज्ञापन,
rajgupta109111@gmail.com
0
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know