राजकुमार गुप्ता 
वृन्दावन।ठाकुर श्रीबांके बिहारी महाराज के प्राकट्य महोत्सव(बिहार पंचमी) के पावन पर्व पर श्रीहरि कौशल सांवरिया चैरिटेबल ट्रस्ट के तत्वावधान में यूनिलीवर कंपनी, मैरिको कंपनी, नैकऑफ कंपनी,पारले-जी बिस्कुट, टाटा-टी आदि कंपनियों के सहयोग से चैतन्य विहार फेस-2 स्थित श्रीराधा माधव आश्रम एवं श्रीजी एसोसिएट्स पर ट्रस्ट की अध्यक्ष हरि वर्षा कौशल‌ के पावन सानिध्य में हजारों जरूरतमंद निर्धन, निराश्रित एवं असहाय व्यक्तियों को राशन एवं सफाई के समान का वितरण किया गया।
सामग्री वितरण समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में पधारे मथुरा-वृन्दावन नगर निगम के उपसभापति मुकेश सारस्वत
ने कहा कि निर्धन, निराश्रित व दीन दुखियों की सेवा नारायण की सेवा करने के समान होती है।आज श्रीहरि कौशल सांवरिया चैरिटेबल ट्रस्ट के द्वारा सामग्री वितरण समारोह का आयोजन भागवत वक्ता श्रीहरि वर्षा कौशल के पावन सानिध्य किया गया है, हम उसकी भूरि-भूरि प्रशंसा करते हैं।
श्रीहरि कौशल सांवरिया चैरिटेबल ट्रस्ट की अध्यक्ष एवं भागवत विदुषी श्रीहरि वर्षा कौशल ने कहा कि बैकुंठवासी श्रीहरि कौशल महाराज की सद्प्रेरणा एवं यूनिलीवर कंपनी, मैरिको कंपनी,नैकऑफ कंपनी,पारले-जी बिस्कुट, टाटा-टी कंपनी आदि कंपनियों के सहयोग यह आयोजन समय-समय पर आयोजित किया जाता रहता है।हमारा प्रयास है, कि सामग्री वितरण का यह आयोजन आगे चलकर और वृहद रूप से किया जाए।इसके लिए हमारा ट्रस्ट पूर्ण समर्पण के साथ प्रयासरत है।
वरिष्ठ साहित्यकार डॉ. गोपाल चतुर्वेदी ने कहा कि भागवत विदुषी श्रीहरि वर्षा कौशल बैकुंठवासी सदगुरुदेव श्रीहरि कौशल महाराज की पावन स्मृति में जो विभिन्न सेवा प्रकल्प संचालित कर रही हैं, वे अति सराहनीय हैं।
कार्यक्रम के अंतर्गत श्रीजी एसोसिएट के सीएमडी पुनीत द्विवेदी ने मथुरा-वृंदावन नगर निगम के उपसभापति मुकेश सारस्वत, पार्षद राजू भैया, ब्रज सेवा संस्थान के अध्यक्ष डॉ. गोपाल चतुर्वेदी का एवं समाजसेवी श्रीमती प्रतीक्षा जादौन ने ट्रस्ट अध्यक्ष हरि वर्षा कौशलजी का उतरीय उड़ाकर एवं‌‌ माल्यार्पण कर सम्मान किया। 
इस अवसर पर चैतन्य विहार आवासीय विकास समिति के अध्यक्ष एवं प्रमुख समाजसेवी प्रदीप बनर्जी, श्रीजी एसोसिएट्स के सीएमडी पुनीत द्विवेदी, भाजपा नेत्री श्रीमती मुदिता शर्मा, भागवत की प्रकांड विद्वान सुश्री दीपा मिश्रा, श्रीहरि उत्सव कृष्ण, डॉ. राधाकांत शर्मा, पंडित मदन गोपाल शर्मा, चैतन्य विहार व्यापार मंडल के अध्यक्ष बनवारी लाल अग्रवाल उर्फ बंटी भैया, विनय शर्मा, नरसिंह प्रभु, राजीव, पण्डित जानकी बल्लभ, नैकऑफ कंपनी के चैयरमैन श्रीराम इकबाल, भाजपा प्रदेश मंत्री रश्मि शर्मा, अनीता, अजय सिंघल (दिल्ली), विकास माहेश्वरी(दिल्ली) , उत्कर्ष, निर्मला शर्मा, रेनू ठाकुर, ममता, आचार्य राममोहन, आचार्य सीताराम, आचार्य विष्णु आदि के अलावा विभिन्न क्षेत्रों के तमाम गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने