औरैया // शहर की सड़कों व फुटपाथ पर अतिक्रमण को लेकर अक्सर छोटे दुकानदार निशाने पर रहते हैं, इसके विपरीत यह सख्ती नवीन मंडी में देखने को बहुत कम मिलती है इसी वजह से नवीन मंडी में कुछ आढ़तियों ने नीलामी चबूतरों पर अनाज की बोरियां रख कब्जा कर रखा है जिन्हें रोकना तो दूर मंडी प्रशासन की ओर से टोकने की भी कभी जहमत नहीं उठाई जा रही है यही वजह है कि बांस के टट्टर लगा बड़ा व्यापार किया जा रहा है, नवीन मंडी में किसानों की उपज की नीलामी करने के लिए चार टिनशेड के नीचे चबूतरे बनाए गए हैं। इस चिह्नित स्थान पर किसान ट्रैक्टर ट्राली से उपज लेकर पहुंचते हैं। जिस पर आढ़ती अपनी बोली लगाते हैं। अब यह बोली सड़क पर लगाई जा रही है। सड़क का अतिक्रमण ही मंडी में जाम का सबब बनता है। इन चबूतरों पर आखिर आढ़तियों ने कब्जे कैसे कर लिए,जबकि मंडी के अंदर प्रशासनिक तंत्र मौजूद रहता है। ऐसे में कहीं सांठगांठ व्यवस्था के तहत नीलामी चबूतरों पर कब्जे तो नहीं चल रहे हैं इसको लेकर मंडी का प्रशासनिक तंत्र सवालों के घेरे में है। मंंडी में एक-एक फुट जगह वाणिज्यिक हिसाब से बड़ी कीमत रखती है ऐसे में कब्जा सीधे तौर पर सरकारी राजस्व को चूना लगा रहा है,विधानसभा चुनाव के दौरान तत्कालीन जिलाधिकारी ने मंडी में हटवाए थे कब्जे विधानसभा चुनाव के दौरान तत्कालीन जिलाधिकारी सुनील कुमार वर्मा ने मतपत्रों की गिनती के लिए नवीन मंडी का निरीक्षण किया था। जहां उन्होंने मंडी में तमाम तरह की अनियमितताएं पाईं थीं। यहां अवैध कब्जों से लेकर अतिक्रमण पर बुलडोजर तक चला दिया था। जिसके बाद से जिले के अधिकारियों ने पीछे मुड़कर नहीं देखा यही वजह है कि किसान की उपज रखने वाले स्थान को कब्जा कर लिया गया है जिसे व्यापार के तौर पर प्रयोग में लाया जा रहा है इस सम्बंध में मण्डी सचिव हरविलास सिंह ने कहा है की नीलामी चबूतरों पर जो आढ़ती अनाज रखे हुए हैं उनको खाली कराने के लिए नोटिस दिया जाएगा समय-समय पर नीलामी चबूतरे खाली कराए जाते हैं इस बार भी जल्द कवायद शुरू की जाएगी,वही अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व महेंद्र पाल सिंह का कहना है कि मामला फिलहाल संज्ञान में आया है जांच कराई जाएगी स्थलीय मुआयने के बाद अतिक्रमण करने वाले आढ़तियों पर कार्रवाई की जाएगी, कतई मनमानी नहीं होने दी जाएगी।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know