जौनपुर। तीसरे विकल्प की तैयारी,इंडिया गठबंधन में नहीं होंगे शामिल: मौलाना आमिर रसादी
खुटहन, जौनपुर। ओलमा कौंसिल के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना आमिर रसादी ने साफ कहा कि उनकी पार्टी आगामी लोकसभा चुनाव में इंडिया गठबंधन में शामिल नहीं होगी। यदि तीसरा विकल्प कोई बना तो उसमें शामिल हो सकते हैं। आज की जैसी परिस्थितियां बनी रही तो पार्टी सभी सीटों पर अपने प्रत्याशी उतारेगी। वैसे सभी पार्टियां मुस्लिम वोट साधने में लगी हुई हैं।
उक्त बातें उन्होंने बुधवार को पटैला गांव निवासी व पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष शहाबुद्दीन के चाचा के निधन पर शोक संवेदना प्रकट करने के बाद पत्रकारों से वार्ता करते हुए कही। प्रदेश में अपराध का ग्राफ बढ़ रहा है इस सवाल पर उन्होंने कहा कि अपराध कम कब हुआ है। सभी सरकारों में अपराध होते रहे हैं। कहा कि देश में कानून से बढ़कर कुछ नहीं है। शासन में बैठा नेता हो या प्रशासनिक अधिकारी कोई भी कानून को हाथ में नहीं ले सकता। एक सवाल का जवाब देते हुए मौलाना ने कहा कि हमारी पार्टी बहुत कम समय में पूरे देश में पहचान बनाई है। जिस हिसाब से पार्टी का ग्राफ बढ़ रहा है दो पंचवर्षीय के बाद बगैर ओलमा के सहयोग से कोई सरकार नहीं बनेगी। 25 वर्ष बाद देश और सभी प्रदेशो में सिर्फ ओलमा की सरकार होगी। इस मौके पर प्रदेश अध्यक्ष यूथ नुरुल हुदा, अनिल सिंह,मतिउद्दीन,हुजैका रसादी,अच्छन प्रधान,नोमान खां आदि मौजूद रहे।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know