मण्डल स्तरीय विज्ञान प्रदर्शनी में भारतीय विद्यालय इण्टर कालेज उतरौला के छात्र रहे अव्वल 
मण्डल स्तरीय विज्ञान प्रदर्शनी में जूनियर वर्ग में विशाल कौशल व सौरभ कुमार एवं सीनियर में प्रिंस कसौधन व शिवम वर्मा ने अर्जित किया प्रथम स्थान 
प्रधानाचार्य केके सरोज ने मेधावी छात्रों व मार्गदर्शक शिक्षक दीपक कुमार चौरसिया को उपहार भेंटकर किया सम्मानित 

मण्डल स्तरीय विज्ञान प्रदर्शनी में अव्वल छात्र राज्य स्तरीय विज्ञान प्रदर्शनी में करेंगे प्रतिभाग 


उतरौला (बलरामपुर)।
राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान के अन्तर्गत आयोजित मण्डलीय विज्ञान प्रदर्शनी में भारतीय विद्यालय इण्टर कालेज उतरौला, बलरामपुर के छात्रों ने जूनियर व सीनियर दोनों वर्गों में प्रथम स्थान अर्जित कर विद्यालय का नाम रोशन किया। उनकी इस उपलब्धि पर विगत दिवस प्रधानाचार्य केके सरोज ने प्रार्थना सभा के दौरान छात्रों को उपहार भेंटकर सम्मानित किया गया। बच्चों को मोटिवेट करने वाले विज्ञान शिक्षक दीपक कुमार चौरसिया को माला पहनाकर, डायरी एवं पेन भेंटकर सम्मानित किया गया।  प्रधानाचार्य केके सरोज ने बताया कि मण्डल स्तरीय विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन राजकीय बालिका इण्टर कालेज गोण्डा में सम्पन्न हुआ, जिसमें विद्यालय के छात्र विशाल कौशल और सौरभ कुमार नें जूनियर वर्ग में प्रथम स्थान प्राप्त किया। वहीं सीनियर वर्ग में भी विद्यालय के छात्र प्रिंस कसौधन व शिवम वर्मा ने प्रथम स्थान अर्जित कर विद्यालय को गौरवान्वित किया है। मण्डल स्तरीय विज्ञान प्रदर्शनी में प्रथम स्थान प्राप्त करने पर माध्यमिक शिक्षा विभाग द्वारा दोनों वर्ग के विजेताओं को चार हजार रूपये नगद प्रदान किया गया। अब विद्यालय के दोनों वर्ग के छात्र राज्य स्तरीय विज्ञान प्रदर्शनी में प्रतिभाग करेंगे। इससे पूर्व जनपद स्तर पर आयोजित हुई विज्ञान प्रदर्शनी में भी विद्यालय के उक्त छात्रों नें जूनियर व सीनियर वर्ग में  प्रथम स्थान प्राप्त किया था। प्रधानाचार्य केके सरोज ने कहा कि विद्यालय के होनहार छात्रों ने अति न्यून संसाधन में अपनी मेहनत व बुध्दि कौशल की  बदौलत जनपद व मण्डल स्तरीय विज्ञान प्रदर्शनी में प्रथम स्थान हासिल किया है। इनकी सफलता के पीछे विज्ञान शिक्षक दीपक कुमार चौरसिया को मोटिवेशन भी रहा। उन्हीं के मार्गदर्शन एवं निगरानी में बच्चों ने प्रतिभाग किया। प्रार्थना सभा के पश्चात प्रधानाचार्य ने विद्यालय के सभी बच्चों को मोटिवेट किया। विजयी व सफल छात्रों की तरह आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर शिक्षक राम मोहन श्रीवास्तव, दुर्गा प्रसाद, अभिषेक वर्मा, शरद कुमार श्रीवास्तव, मोहम्मद इस्लाम, यशपाल सिंह, सुरेंद्र कुमार, श्याम कृष्ण श्रीवास्तव, दुर्गेश कुमार, मोहम्मद अजीम अब्बास रिजवी,रघुवंश पाण्डेय, कृष्ण कुमार पाण्डेय,  वरिष्ठ सहायक अमरेश कुमार पाण्डेय, प्रेम कुमार त्रिपाठी,सीताराम वर्मा, ईश्वर सरन, वीरेंद्र कुमार, इन्द्र बहादुर,  मंगल प्रसाद, राजेंद्र कुमार, सुनील द्विवेदी सहित अन्य शिक्षक-कर्मचारी व भारी तादाद में छात्र/छात्रा उपस्थित रहे।
--------
असगर अली
उतरौला 

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने