कोसी कलां -देहात मंडल के कोसी डिवीजन का कार्यभार झांसी से स्थानान्तरित होकर आए अधिशासी अभियंता दिनेश यादवेन्दु ने संभाल लिया है। यहां उन्होंने अधीनस्थ इंजीनियरों एवं स्टाफ से परिचय प्राप्त किया और क्षेत्र की जानकारी की। इससे पूर्व उन्होंने जोन के चीफ इंजीनियर प्रद्युम्न त्रिपाठी, देहात मंडल के एसई प्रभाकर पांडेय आदि अधिकारियों से मुलाकात की। सोमवार को एक्सईएन ने ओटीएस एवं कैंप की प्रगति जानी।
बिजली अधिशासी अभियंता यादवेन्दु ने संभाली कोसी की जिम्मेदारी
rajgupta109111@gmail.com
0
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know