जौनपुर। मुंगराबादशाहपुर में बाईपास निर्माण को लेकर किया प्रदर्शन
                  
जौनपुर। मुंगराबादशाहपुर/ उत्तर रेलवे के लखनऊ मंडल के बादशाहपुर रेलवे स्टेशन परिसर में शुक्रवार को रेल आंदोलनकारियो ने जज सिंह अन्ना के नेतृत्व में मुंगरा बादशाहपुर में रेल फाटक पर जाम समस्या को लेकर के प्रदर्शन किया और नितिन गडकरी मुर्दाबाद के नारे लगाए और बादशाहपुर बायपास बनाने के लिए मांगपत्र स्टेशन अधीक्षक को दिया। 

इस संबंध में अन्ना सिंह ने कहा लगभग 15 वर्ष से मुंगराबादशाहपुर क्षेत्र की जनता रेलवे फाटक के लगने वाले घंटो परेशान रहती है मगर आज तक बायपास का निर्माण नही हुआ। जबकि प्रयागराज से लेकर नेपाल तक यही सड़क से लोग आते जाते हैं,माघ मेले में महीने भर रोड जाम ही रहता है। दो पहिया और चार पहिया वाहन तो दूर पैदल चलना दूभर हो जाता है। बाईपास बनने के लिए सत्ताधारी पार्टी के नेता आश्वासनों की झड़ी लगा रहते हैं,मुंगराबादशाहपुर क्षेत्र वासियों का कहना हैं कि पिछले 15 वर्षों से मुंगराबादशाहपुर में रेलवे फाटक पर भीषण जाम की समस्या को लेकर केंद्र और राज्य सरकार गंभीर नहीं है। अविलंब नेशनल हाईवे अथॉरिटी द्वारा जौनपुर-प्रयागराज मार्ग बनाया जाएगा। जिससे भीषण जाम से राहत मिल सके,जिसमें आंदोलनकारियों का कहना है केंद्र और राज्य सरकार के अधिकारी और सत्ताधारी पार्टी के नेता केवल आश्वासन ही दे रहे हैं। इसलिए आंदोलनकारी चाहते हैं कि मुगराबादशाहपुर में रेल फाटक पर जाम की समस्या हल करने के लिए सतहरिया से कोदहूं तक बाईपास निर्माण एक महीने के अंदर अगर प्रारंभ नहीं किया जाता है। तो हर महीने रेल-रोको आंदोलन की रेल आंदोलनकारियो ने घोषणा की है।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने