जौनपुर। डीसीएम बनी आग का गोला, जलकर खाक, चालक की झुलस कर मौत

जौनपुर। हाईटेंशन करंट की चपेट आने से चालक समेत डीसीएम वाहन जलकर खाक हो गयी। सूचना पर पहुंची दमकल विभाग की टीम ने कड़ी मशकत के बाद आग को काबू किया। इस दर्दनाक हादसे से पूरे गांव में कोहराम मच गया। पुलिस शव को कब्जे लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजने के बाद जांच पड़ताल में जुट गयी है। 

यह हादसा सुजानगंज थाना क्षेत्र के कुरावां गांव के पास हुआ। रविवार की सुबह विद्युत एचटी तार की चपेट में आने से डीसीएम आग का गोला बन गई। इसमें चालक की बुरी तरह से जलने से मौत हो गई। बताया जाता है कि वाराणसी के फूलपुर निवासी ट्रक चालक कलाम मुर्गी शाला में चारा पहुंचाने का काम करता था। रविवार को सुबह वह जगह-जगह चारा पहुंचाकर वापस आ रहा था। कुरांवा गांव में जैसे ही वह पहुंचा बिजली का तार नीचे था, जिससे डीसीएम में कहीं स्पर्श कर लिया जिससे बिजली पूरे ट्रक में उतर गई और आग लग गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया, चालक कुछ समझ पाता उतने में आग विकराल रूप धारण कर ली। जब तक लोग पहुंचते तब तक ड्राइवर जल चुका था। उपस्थित लोगों ने पुलिस को सूचना दी। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और चालक के बचे हुए शव को निकालकर थाने वापस लाई। थानाध्यक्ष रोहित मिश्र ने बताया कि मृतक के परिजनों को सूचना दे दी गई है।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने