बलरामपुर ///स्थानीय एम एल के पीजी कॉलेज बलरामपुर के हाकी ग्राउंड पर विगत 19 दिसंबर से चल रहे अखिल भारतीय महाराजा सर भागवती प्रसाद सिँह मेमोरियल प्राइज मनी हाकी प्रतियोगिता मे आज गुरूवार कों क्वार्टर फाइनल  के मुकाबले खेले गए।
जिसमे पहला मैच स्टार इलेवेंन और तमिलनाडु के मध्य होना था परन्तु   तमिलनाडु की टीम के समय से मैदान पर उपस्थित न होने पर स्टार इलेवेंन कों वाक् ओवर के आधार पर विजयी घोषित किया गया।
वहीँ दुसरे मैच महाराष्ट्र और कर्नाटक के मध्य हुआ जिसमहाराष्ट्र ने कर्नाटक कों   3-2  गोल से हराया।
    वहीँ तीसरे मैच मे  आईटी बीपी जालंधर की टीम ने   सीआरपीएफ जालंधर  मध्य बराबरी रहने पर पेनल्टी शूट आउट मे आईबीपी जालंधर ने सी आर पी एफ जालंधर कों शूट आउट मे हराया। चौथा मैच जी एस टी चेन्नई  और  राउरकेला के मध्य खेला गया जिसमे  चेन्नई की टीम ने राउरकेला कों 1-0 गोल से हराया।
अब कल शुक्रवार कों स्टार इलेवन बलरामपुर, हाकी अमरावती महाराष्ट्र, आई टी बीपी जालंधर और जी एस टी एन्ड सेन्ट्रल एक्साइज चेन्नई के बीच सेमीफाइनल राउंन्ड के मैच खेले जायेंगे।
कल प्रातः 11बजे से पहला मैच वहीँ 1 बजे से दूसरा सेमीफ़ाइनलमैच खेला जायेगा।
आज के मैच मे पूर्व मंत्री सलिल सिँह टीटू, मिलन दुबे युको आफिस, आदित्य प्रताप सिँह, प्रो पीके सिँह, अमर सिँह, सार्थक जी, डा शैलेन्द्र विक्रम सिंह, डा आजाद सिँह, डा अनुज सिँह, डा बसंत गुप्ता डा अमित कुमार, रमेश मिश्र जिला पंचायत अध्यक्ष कु आरती तिवारी, श्याम मनोहर तिवारी, प्रद्युम्न सिँह, संजय रस्तोगी, सदर विधायक पलटू राम, प्रो आर के पाण्डेय प्राचार्य एल बी एस गोण्डा, डा एम पी तिवारी, सलीला सिन्हा, राजीव अग्रवाल ने अलग अलग मैचों के बीच बीच मे खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया।
    उमेश चन्द्र तिवारी
    9129813352
हिंदी संवाद न्यूज़ भारत

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने