उतरौला बलरामपुर श्रीदत्तगंज में स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर महिलाओं के प्रसव की समुचित सुविधा न होने से निजी अस्पतालों में इलाज कराने के लिए विवस होना पड़ता है।  श्रीदत्तगंज के   सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर महिलाओं के प्रसव का केंद्र न होने से महिलाओं को अपना प्रसव निजी चिकित्सालय अथवा जिला चिकित्सालय में कराने के लिए जाना पड़ता है।
वहीं पर प्रसव केंद्र में महिलाओं के प्रसव कराने की प्रगति काफी धीमी होने से संस्थागत प्रसव नहीं हो पा रहा है। श्रीदत्तगंज अन्तर्गत 
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र   के चार प्रसव केंद्र बनाए गए हैं। इनमें अक्टूबर माह में प्रसव केंद्र ग्राम पंचायत गुमड़ी में 11, ग्राम पंचायत देवरिया मुबारक पुर में 17 तथा ग्राम पंचायत चमरूपुर में 6 महिलाओं को प्रसव स्वास्थ्य विभाग  केंद्र पर लगाएं गए हैं। प्रसव केंद्र ग्राम पंचायत पिपरा याकूब के प्रसव केंद्र पर बीते अक्टूबर माह में एक भी महिलाओं का प्रसव नहीं कराया गया। ग्रामीण महिलाओं का आरोप है, कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में 28 हेल्थ बेलनेस सेन्टर है, लेकिन विभागीय अधिकारियों की लापरवाही के चलते यहां के सेन्टर बंद रहते हैं। ग्रामीण क्षेत्र की तमाम महिलाएं संस्थागत प्रसव कराना चाहती है, लेकिन केन्द्र पर महिला प्रसव कराने का इंतजाम स्वास्थ्य विभाग ने नहीं कर रखा है। मजबूरन महिलाओं को अपना प्रसव कराने के लिए निजी चिकित्सालय अथवा जिला मुख्यालय के चिकित्सालय पर मजबूर होकर जाना पड़ता है। शासन ने क्षेत्र के हेल्थ बेलनेस सेन्टर पर प्रसव कराने का निर्देश दे रखा है,
 लेकिन विभागीय अधिकारियों की लापरवाही से अधिकाश बेलनेस सेन्टर बंद पड़े हैं।‌ हेल्थ बेलनेस सेन्टर बंद रहने से महिलाओं को स्वास्थ्य योजना का लाभ नहीं मिल पा रहा है।‌
असगर अली
उतरौला 

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने