विकसित भारत संकल्प यात्रा से जुड़े आमजन, योजनाओं का उठाये लाभ: पल्टूराम
बलरामपुर। केंद्र सरकार द्वारा चलाए जा रहे विकसित भारत संकल्प यात्रा के अंतर्गत बलरामपुर ब्लाक के ग्राम पंचायत इमिलिया में सदर विधायक पल्टूराम ने पहुंचकर विकसित भारत संकल्प यात्रा के लाभ को ग्रामीणों को बताया और कहा कि इस यात्रा के जरिए आपके गांव में प्रत्येक विभाग से संबंधित अधिकारी पहुंचेंगे और विभिन्न योजनाओं से वंचित पात्र लोगों को तत्काल योजना का लाभ दिया जाएगा। सदर विधायक ने कहा कि विकसित भारत संकल्प यात्रा में हम सभी की भागीदारी होनी चाहिए और इस यात्रा का प्रचार गांव गांव होना चाहिए यह अभियान सरकार का अति महत्वपूर्ण अभियान है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने प्रत्येक योजना का लाभ सीधे ग्रामीणों तक पहुंचाने का कार्य किया है आज सरकार आपके द्वार पर पहुंच कर हर योजना का लाभ दे रही है। सदर विधायक पल्टूराम ने विभिन्न विभाग के अधिकारियों के साथ ग्रामीणों की समस्या को सुनकर उनका निराकरण किया है। इस दौरान भाजपा सह मीडिया प्रभारी संदीप उपाध्याय, मंडल अध्यक्ष राकेश गुप्ता, दिनेश पांडे, बीडीओ सागर सिंह, हरिशंकर चौहान, बबलू मौर्या, सोनू सिंह, सुमित सिंह, रक्षाराम सहित तमाम ग्रामीणवासी और विभिन्न विभागों के अधिकारी, कर्मचारी उपस्थित रहे।
हिंदी संवाद न्यूज़ से
वी. संघर्ष की रिपोर्ट
बलरामपुर।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know