*पुलिस अधीक्षक बलरामपुर श्री केशव कुमार* द्वारा जनपद बलरामपुर में अपराध एवं अपराधियों की रोकथाम हेतु चलाए जा रहे *आपरेशन त्रिनेत्र अभियान* को और अधिक प्रभावशाली बनाये जाने हेतु जनपद के समस्त थानों के प्रभारी निरीक्षक/ थानाध्यक्ष की अपील पर *क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों, सम्भ्रान्त नागरिकों ,ग्रामप्रधानों, ग्राम प्रहरीगण* द्वारा प्रमुख चौराहों, भीड़भाड़ वाले स्थानों पर प्रभावी सुरक्षा व्यवस्था के दृष्टिगत *सीसीटीवी कैमरे* लगवाये गये।
इसी क्रम में-
*थाना श्रीदत्तगंज* ऑपरेशन त्रिनेत्र के तहत कैमरा लगवाकर अपराधियों की पहचान में मदद करने वाले त्रिनेत्रमित्र श्री आनंद सोनी नि0ग्राम कपौआ शेरपुर द्वारा अपनी ज्वेलरी की दुकान पर 02CCTV कैमरे लगवाए जाने पर थाना श्रीदत्तगंज पुलिस द्वारा सम्मानित किया।
*थाना सादुल्लानगर* ऑपरेशन त्रिनेत्र के तहत कैमरा लगवाकर अपराधियों की पहचान में मदद करने वाले त्रिनेत्रमित्र श्री अब्दुल रहीम नि0 थाना सादुल्ला नगर द्वारा सुहाग बैंगल स्टोर पर मुख्य मार्ग को कवर करते हुए 02CCTV कैमरे लगवाए जाने पर पुलिस द्वारा सम्मानित किया।
*थाना को0 देहात* ऑपरेशन त्रिनेत्र के तहत कैमरा लगवाकर अपराधियों की पहचान में मदद करने वाले त्रिनेत्रमित्र श्री काशी राम नि0 देवरिया थाना को0 देहात द्वारा अपने मेडिकल स्टोर को कवर करते हुए 06CCTV कैमरे लगवाए जाने पर को0 देहात पुलिस द्वारा सम्मानित किया।
*थाना को0 उतरौला* ऑपरेशन त्रिनेत्र के तहत कैमरा लगवाकर अपराधियों की पहचान में मदद करने वाले त्रिनेत्रमित्र श्री इरफान अहमद खान नि0 थाना को0 उतरौला द्वारा अपने घर एवं मुख्य मार्ग को कवर करते हुए 06CCTV कैमरे लगवाए जाने पर को0 उतरौला पुलिस द्वारा सम्मानित किया।
*थाना हर्रैय्या* ऑपरेशन त्रिनेत्र के तहत कैमरा लगवाकर अपराधियों की पहचान में मदद करने वाले त्रिनेत्रमित्र श्रीमती गुलनाज बानो पत्नी जीशान आलम नि0 इमलिया गनेशपुर थाना हरैया जनपद बलरामपुर द्वारा पंचायत भवन गनेशपुर पर मुख्य मार्ग को कवर करते हुए 01CCTV कैमरे लगवाए जाने पर को0 थाना स्थानीय पुलिस द्वारा सम्मानित किया।
*थाना गैंडास बुजुर्ग* ऑपरेशन त्रिनेत्र के तहत कैमरा लगवाकर अपराधियों की पहचान में मदद करने वाले त्रिनेत्रमित्र श्री नावेद अहमद पुत्र मेंहदी हसन निवासी परसौना थाना गैंडास बुजुर्ग द्वारा हासिमपारा बाजार में अपनी कपडे़ की दुकान पर मुख्य मार्ग को कवर करते हुए 01CCTV कैमरे लगवाए जाने पर थाना स्थानीय पुलिस द्वारा सम्मानित किया।
*थाना गौरा चौराहा* ऑपरेशन त्रिनेत्र के तहत कैमरा लगवाकर अपराधियों की पहचान में मदद करने वाले त्रिनेत्रमित्र सुनील कुमार मौर्य s/o राम नाथ मौर्य निवासी ग्राम बढ़ईपुरवा थाना गौरा चौराहा द्वारा बढ़ईपुरवा चौराहा स्थित अपनी की दुकान पर मुख्य मार्ग को कवर करते हुए 02CCTV कैमरे लगवाए जाने पर थाना स्थानीय पुलिस द्वारा सम्मानित किया।
हिंदी संवाद न्यूज़ से
वी. संघर्ष
बलरामपुर
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know