बलरामपुर //स्काउटिंग की गतिविधि बच्चों में देश की एकता और अखंडता के भावना का विकास करती है। यह बातें जनपद यह स्काउट और गाइड रैली तथा सर्वोत्तम कैडेट रैली के द्वितीय दिवस के अवसर पर रैली आयोजक जिला विद्यालय निरीक्षक गोविंद राम ने कही। जिलाधिकारी बलरामपुर के निर्देशन एवं मार्गदर्शन में आयोजित रैली के द्वितीय दिवस कार्यक्रम की शुरुआत स्काउट ध्वज फहराने के साथ शुरू किया गया। इस अवसर पर ज़िला विद्यालय निरीक्षक की अगुआई में स्वीप कार्यक्रम के अंतर्गत मतदाता जागरूकता रैली भी आयोजित की गई। रैली संचालक जिला संगठन आयुक्त स्काउट सिराजुल हक व मोहियुद्दीन अहमद सिद्दीकी द्वारा द्वितीय दिवस की प्रतियोगिताओं हेतु प्रतिभागी टीमों को रूपरेखा से अवगत कराते हुए उन्हें कार्य आवंटन किया गया। द्वितीय दिवस की प्रतियोगिताओं में वर्दी परीक्षण, प्राथमिक चिकित्सा, अनुमान लगाना, मानचित्र निर्माण, सड़क सुरक्षा जागरूकता प्रतियोगिता, बिना बर्तन भोजन आदि की प्रतियोगिताएं आयोजित की गई। कार्यक्रम में सहायक प्रादेशिक संगठन आयुक्त अवनीश कुमार शुक्ल ने आयोजित प्रतियोगिताओं का जायजा लिया। विभिन्न प्रतियोगिताओं का निरीक्षण जिला स्काउट मास्टर महमुदुल हक, जिला गाइड कैप्टन गार्गी गुप्ता, जिला संगठन आयुक्त गाइड साधना पांडे, अपर्णा शुक्ला, रेशू, लक्ष्मी के द्वारा किया गया। रैली में बेसिक शिक्षा की २१ एवं माध्यमिक की २८ टीमों ने प्रतिभाग किया। रैली के संयोजक राकेश प्रताप सिंह ने आए हुए अतिथियों के प्रति आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर उमा शंकर सिंह, सईद अंसारी, मंगल चंद, गार्गी गुप्ता, वंदना पांडे, साधना पांडे, प्रिया श्रीवास्तव, नीलम भारती, ज्ञान प्रकाश, आसिफ खान, सलमा खान, आफताब आलम, आरिफ, सरिता वर्मा, नौशाद सहित सभी प्रतिभागी मौजूद रहे।
उमेश चन्द्र तिवारी
9129813351
हिंदी संवाद न्यूज़
भारत
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know