टाइनी टाट्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल में बच्चों ने अपने मताधिकार का प्रयोग कर चुना स्कूल हेड बॉय हेड, गर्ल व मॉनिटर
*डायरेक्टर सैफ अली ने जीते हुए प्रतिभागियों को दी शुभकामनाएं*

*कक्षा मॉनिटर क्लास के अंदर सीखने के अनुकूल माहौल को स्थापित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है : मनीष कुमार सिंह*

 

उतरौला (बलरामपुर)
उतरौला नगर के प्रतिष्ठित विद्यालय टाइनी टाट्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल में लोकतांत्रिक तरीके से बच्चो के द्वारा अपने मताधिकार का प्रयोग करके कक्षा 5 से लेकर कक्षा 12 तक के बच्चों का क्लास मॉनिटर, स्कूल हेड बॉय और हेड गर्ल का चुनाव विद्यालय के अध्यापक अनिल कुमार गुप्ता मुख्य चुनाव नियंत्रक व शेष राम साहू उपचुनाव नियंत्रक के संरक्षण में संपन्न हुआ। जिसमें स्कूल हेड बॉय के चुनाव में कक्षा ग्यारह के छात्र शिव प्रताप यादव विजई रहे तथा स्कूल हेड गर्ल के चुनाव में कक्षा ग्यारह की छात्रा हुदा विजई रही। कक्षा मॉनिटर पद के लिए बालक वर्ग में कक्षा 5 ए से राजकुमार कक्षा 5बी से अबु हुरैरा कक्षा 6ए से असुतोष कक्षा 6 बी से तौफीक कक्षा 7 ए से इब्राहिम कक्षा 7 बी से शुभम और कक्षा 8 से हसरत अली विजई घोषित हुए तथा बालिका वर्ग में कक्षा 5 ए से प्रिया कक्षा 5 बी से फिजा कक्षा 6 ए से रमसा कक्षा 6 बी से तपस्या कक्षा 7 ए से आर्या कक्षा 7 बी से उमामा तथा कक्षा 8 से मिस्बाह विजय घोषित हुई। विजय हुए स्कूल हेड बॉय और हेड गर्ल तथा सभी मान्यताओं को संबोधित करते हुए विद्यालय के प्रधानाचार्य मनीष कुमार सिंह ने कहा कि कक्षा मॉनिटर क्लास के अंदर सीखने के अनुकूल माहौल को स्थापित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। वह छात्रों और शिक्षक के बीच एक सेतु के रूप में कार्य करते हैं तथा बौद्धिक विकास के लिए अनुकूल सौहार्दपूर्ण वातावरण को बढ़ावा देता हैं। क्लास मॉनिटर छात्रों की चिंताओं और सुझावों को शिक्षक तक पहुंचाने में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाता हैं और अपने साथियों के प्रतिनिधि के रूप में कार्य करता हैं। कक्षा मॉनिटर से विश्वसनीयता, सत्यनिष्ठा और जिम्मेदारी जैसे नेतृत्व गुणों का प्रदर्शन करने की अपेक्षा की जाती है। मॉनिटर अक्सर सहपाठियों के बीच छोटे-मोटे विवादों में मध्यस्थता भी करते हैं और विवादों को निष्पक्ष और सम्मानजनक तरीके से सुलझाने में मदद करते हैं। संघर्ष समाधान में उनकी भूमिका कक्षा में सकारात्मक और सहयोगात्मक माहौल बनाए रखने में महत्वपूर्ण है। विद्यालय के डायरेक्टर सैफ अली ने लोकतांत्रिक तरीके से हुए इस चुनाव पर प्रकाश डालते हुए कहा कि हमारा भारत देश विश्व का सबसे बड़ा लोकतांत्रिक देश है और लोकतांत्रिक तरीके से बैलेट पेपर के माध्यम से क्लास मॉनिटर और स्कूल हेड व बॉय हेड गर्ल का चुनाव कराने का मकसद सिर्फ इतना है कि हमारे विद्यालय के बच्चे लोकतंत्र को बखूबी समझे कि किस प्रकार से लोकतंत्र में हम लोग अपने मताधिकार का प्रयोग करके एक अच्छे नेता को चुन सकते हैं और एक भ्रष्ट और दागदार नेता को किस प्रकार से अपने मतदान का उपयोग करते हुए उसे उसके पद से हटा सकते हैं।
 अंत में उन्होंने सभी जीते हुए क्लास मॉनिटर और स्कूल हेड बॉय व हेड गर्ल को अपनी शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।
असगर अली
उतरौला 

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने