आज भिनगा सरदार पटेल चौक पर सांसदो के निलंबन के खिलाफ राष्ट्रीय नेतृत्व के आवाहन पर जिला अध्यक्ष मोहम्मद नसीम चौधरी के निर्देशन पर विरोध प्रदर्शन किया गया कार्यक्रम को संबोधित करते हुए
जिला महासचिव अमन पांडे ने कहा
तानाशाह शासन का सनकीपन रोज लोकतंत्र को कुचलने के नए-नए कुचक्र रचता है। सदन से 146 सांसदों का निलंबन इसका प्रत्यक्ष प्रतीक है।
तानाशाह चाहे जितने षड्यंत्र कर ले। मगर, हम पुरखों के कमाए अपने लोकतंत्र पर कत्तई कोई आंच नहीं देंगे। किसान कांग्रेस प्रदेश सचिव एड मो असलम ने कहा इस से तो यही लगता है की इस देश में अघोषित आपातकाल लागू हो गया और वह देश के माननीय सांसदों को निलंबित कर रहा है तो लोगों को यह सोचना है चाहिए आम लोगों की स्थिति कैसी हो गई है, प्रदेश महासचिव सोशल मीडिया चंद्रपाल सिंह यादव, ने कहा सरकार सवालों के डर से देश के लोगों के द्वारा चुने हुए माननीय सांसदों को निलंबित कर यह दिखाना चाहती है कि इस देश में नरेंद्र मोदी नाम के तानाशाह का शासन चालू है और वह अपनी तानाशाही में मदमस्त होकर भारत के अर्जित लोकतंत्र को नष्ट करने पर उतारू है जिसे हम अपने नेता श्री राहुल गांधी जी के नेतृत्व में हर कीमत पर बचाने का काम करेंगे रक्त की आखिरी बूंद तक इस तानाशाही हुकूमत के खिलाफ वैचारिक जंग का ऐलान करते हैं अब हम लोग चुप नहीं बैठेंगे आने वाले 2024 के चुनाव से पहले हम जन-जन तक इन बातों को लेकर जाएंगे और 24 के आम चुनाव में दिल्ली की गद्दी से तानाशाह को हटा देंगे
धरना प्रदर्शन में प्रमुख रूप से अल्पसंख्यक विभाग के जिला अध्यक्ष मोहम्मद इमरान मलिक, जिला उपाध्यक्ष असलम खा जिला सचिव मुजीबुर रहमान, पूर्व विधानसभा प्रत्याशी आसिया बेगम सलमानी, ब्लॉक अध्यक्ष यशोदा नंदन शर्मा वीरेंद्र कश्यप, प्रदेश पिछड़ा वर्ग विभाग सोशल मीडिया कोऑर्डिनेटर छैलू गुप्ता, नया पंचायत अध्यक्ष आरपी पाठक सभासद उबेद अहमद सही सभी कांग्रेस जन उपस्थित रहे।
हिंदी संवाद न्यूज़ से
वी. संघर्ष की रिपोर्ट
बलरामपुर।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know