llसंवाददाता–विजय शंकर दुबेll
विधवा महिला के साथ हुई ठगी और बिजली कर्मियों की मनमानी के विरोध में अनिश्चित कालीन धरना
चिनहट डिवीजन के निविदाकर्मी द्वारा विधवा महिला सरोज कश्यप से ठगी का मामला थमने का नाम नहीं ले रहा पीड़िता ने ऊर्जा मंत्री से लेकर अध्यक्ष उत्तर प्रदेश पावर कार्पोरेशन,महिला आयोग प्रबंध निदेशक मध्यांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड,मुख्य अभियंता लेसा ट्रांस गोमती,अधीक्षण अभियंता अधिशासी अभियंता और प्रभारी निरीक्षक को पत्र भेजकर अपने साथ हुई ठगी और साजिसन अनेकों बार हुई छापेमारी की शिकायत कर न्याय की गुहार लगाई थी |
मामला शिवपुरी देवा रोड के अंतर्गत आने वाले क्षेत्र सतरिख रोड चिनहट का है जहां पर सरोज कश्यप के नाम से बिजली कनेक्शन था सरोज कश्यप ने बताया कि उनके पति काफी बीमार थे और उनकी मृत्यु हो गई जिस कारण बिजली बिल नही जमा हो पाया और बिजली कर्मी उनका कनेक्शन काटने आए तो मौके पर ही उन्हें 20000 रुपए बिल जमा करने के लिए दे रही थी लेकिन बिजली कर्मी नही माने और कनेक्शन काट दिया मजबूरन कटिया लगानी पड़ी और बिजली चोरी में 45000 रुपए का जुर्माना बना दिया गया विधवा महिला चिनहट डिवीजन के सैकड़ों चक्कर लगाई लेकिन उसे जांच रिपोर्ट तक नही दी गई
उसके उपरांत निविदाकर्मी पवन सिंह मिला और 140000 रुपए बताकर दो बार में महिला से 45000 हजार रुपए ठग लिए मामले में अधीक्षण अभियन्ता ने दो सदस्यीय जांच समिति गठित कर पंद्रह दिन में आख्या प्रेषित करने के आदेश भी दिए थे लेकिन अधीक्षण अभियन्ता के आदेश हवा हवाई साबित हुए लगभग पांच माह बीत जाने के बाद भी जांचाधिकारियों ने लीपापोती कर मामले को दबा दिया तत्पश्चात पीड़िता ने ऊर्जा मंत्री से मुलाकात कर न्याय की गुहार लगाई ऊर्जा मंत्री से मिले आश्वासन के बावजूद भी विधवा महिला के साथ ठगी करने वाले निविदा कर्मी पवन सिंह पर विभाग द्वारा कोई कार्रवाई नही की गई और न ही विधवा महिला से की गई ठगी की रकम वापस कराई गई।
विवश होकर विधवा महिला सरोज कश्यप आज दिनांक 23 दिसम्बर 2023 विद्युत नगरीय वितरण खण्ड चिनहट के सेक्टर चार गोमती नगर विस्तार स्थित अधिशाषी अभियंता कार्यालय में अपने परिवारीजनों के साथ अनिश्चित कालीन धरने पर बैठ गई ।
महिला शाम चार बजे तक धरने पर बैठी रही जिस कारण उसकी तबियत काफी खराब हो गई जिसे आनन फानन परिजनों ने अस्पताल पहुंचाया लेकिन विभागीय अधिकारियों ने खबर नही ली विधवा महिला का कहना है कि न्याय मिलने तक धरना जारी रहेगा और जरूरत पड़ी तो हम भूख हड़ताल भी करेंगे |
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know