उतरौला बलरामपुर विकास खण्ड उतरौला अंतर्गत ग्राम पंचायत उतरौला ग्रामीण में मनरेगा कार्य को लेकर भ्रष्टाचार व्याप्त होने के कारण क्षेत्र वासी मूलभूत सुविधाओं से वंचित हैं   वहीं पर क्षेत्र की जनता संडक, नाली, सफाई की व्यवस्था सुदृढ़ न होने से लोग परेशान हैं।
ग्रामीण मुजीबुद्दीन खां ने मीडिया के सामने आकर बताया कि ग्राम प्रधान प्रतिनिधि कुर्बान अली शाह के आश्वासन पर पुरे क्षेत्र के लोगों ने वोट और स्पोर्ट किया गया था।
लेकिन प्रधानी जीतने के बाद प्रधान प्रतिनिधि कुर्बान अली शाह ने कहा था कि पहला काम शाहजहानी शाह रहमतुल्ला अलैह के आस्ताने पर रोड का काम करवाया जायेगा। लेकिन समय लगभग तीन साल बीतने के बाद भी आज तक प्रधान प्रतिनिधि के द्वारा कोई काम नहीं करवाया गया है। इसलिए मजबूर होकर मीडिया के सामने आना पड़ा। और हमें यह उम्मीद है कि हम लोगों की आवाज को उत्तर प्रदेश सरकार मुख्य मंत्री योगी आदित्यनाथ तक पहुंचायेंगे।हो सकता है कि हम गरीबों की बात पहुंच जाए। हम लोगों की स्थिति बहुत ही दयनीय और खराब है। बरसात के दिनों मे आस्ताने पर आने जाने के लिए परेशानियों का सामना करना पड़ता है।
 क्योंकि जगह जगह गडढो में पानी का सैलाब बना रहता है। जिससे अति पिछड़े इलाकों विकास हो सके। इस मौके पर मौलाना बरकत अली,जाहिदा खातून, नसीबुद्दीन खान, नुरुल्लाह खान, मोइनुद्दीन मौलाना मेराज, लव कुश, गुलफाम शाह, नईमुद्दीन सरवर अली, नुरुल्लाह, सुकरानी देवी, गुलाम सरवर सहित दर्जनों ग्रामीण मौजूद रहे।
असगर अली
उतरौला 

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने