हरदोई सीडीओ सौम्या गुरुरानी ने उच्च प्राथमिक विद्यालय बावन का निरीक्षण किया। उन्होंने कक्षा-कक्षों में पढ़ाई कर रहे बच्चों से जो सवाल किए,उनका उन्होंने बड़ी बेबाकी से जवाब दिया। सीडीओ ने स्मार्ट क्लास में पहुंच कर वहां लगी टीवी को चलवाकर देखा, किचन गार्डेन को देखा। उन्होंने बावन बीडीओ को दिव्यांग शौचालय में हत्था लगवाए जाने के निर्देश दिए।
.
सीडीओ सौम्या गुरुरानी शुक्रवार को उच्च प्राथमिक विद्यालय बावन पहुंची। उन्होंने कक्षा-कक्षों में चल रही क्लास को देखा। वहां के बच्चों से जो सवाल किए,उनका उन्हें बड़ी बेबाकी से जवाब दिया गया। सीडीओ ने स्मार्ट क्लास में लगी टीवी को चलवाकर देखा। दिव्यांग शौचालय में हत्था नहीं था,जिस पर उन्होंने बीडीओ बावन को उसे लगवानें के निर्देश दिए। लाइब्रेरी, भोजन और बैठक कक्षों को जा-जा कर देखा। किचन पहुंच कर वहां काम कर रहीं रसोइयों से एमडीएम के मेन्यू के बारे में पूछा,जिनका उन्हें सही जवाब मिला। इसके बाद किचन गार्डेन को देखा और प्रधानाध्यापक भानुप्रताप सिंह से ज़रूरी सवाल किए,जिस पर प्रधानाध्यापक के जवाब से वे पूरी तरह से संतुष्ट दिखी। सीडीओ ने किचन गार्डेन को और बेहतर बनाने को कहा, साफ-सफाई भी बिल्कुल सही मिली। इस बीच सहायक अध्यापिका रजनी वर्मा,ज़रीना खातून,गगन कुमार मिश्रा, अनुदेशक रोहिताश्व कुमार सिंह, आदर्श पाल व अनुचर अमरीश कुमार वर्मा के अलावा रसोइयां मौजूद रहीं।
रिपोर्ट शोभित अवस्थी
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know