बलदेव/ भारतीयकिसान यूनियन चढूनी की बैठक हथकोली तिराहा स्थित कैंप कार्यालय पर राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रतन सिंह पहलवान की अध्यक्षता में हुई। बैठक में मंडल अध्यक्ष रामवीर सिंह तोमर ने
कहा कि किसानों के हितों के बारे में चाहे किसी भी दल की सरकार बन जाए कोई ध्यान नहीं देती जबकि किसान हर तरीकें से परेशान है। बैठक में आगामी 26 दिसंबर को मांट एवं जेवर टोल पर प्रस्तावित धरना प्रदर्शन को लेकर कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारी सौंपी गई। इस मौके पर प्रदेश महासचिव एवं कार्यवाहक जिला अध्यक्ष डा सतीश चन्द्र जिलाध्यक्ष ने कहा कि यमुना एक्स्प्रेस को बने हुए 10 साल से ज्यादा हो गया लेकिन यमुना एक्स्प्रेस वे विकास प्राधिकरण ने अपने वादे पूरे नहीं किए हैं। 10 सालों से टोल टैक्स वसूला जा रहा है उसके बाद भी एक्सप्रैस वे पर कोई सुविधा नहीं है। 6 किलो मीटर के दायरे में आने वाले किसानों से भी टोल टैक्स वसूला जा रहा है। एक्सप्रैस वे अंधेरे में डूबा रहता है। सर्विस रोड पर झाड़ियां एवम बबूल खड़ी हैं जिससे आए दिन ग्रामीणों के साथ कोई न कोई घटना होती रहती है। इस मौके पर गिरधारी लाल को महावन नगर का अध्यक्ष नियुक्त किया गया। बैठक में डा राधेश्याम, बिल्ला सिंह सिकरवार, प्रेम सिंह सिकरवार, चौधरी हीरा सिंह, भूले सिंह फौजी, हरिपाल सिंह परिहार, रामभरोसी, चरण सिंह पवार, नरेंद्र उपाध्याय, मोहन सिंह सिकरवार, रामवीर शर्मा, डा टीटू आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know