उतरौला बलरामपुर रविवार को रात्रि में लगभग आठ बजे सपा के समाज कल्याण व लोक निर्माण के पूर्व मंत्री राजा चतुर्वेदी का उतरौला आगमन पर  तहसील के सामने स्थित सपा कार्यालय पर सपा नेता डाक्टर एहसान खान नेतृत्व में सपा के पदाधिकारी व कार्यकर्ता ओ ने फूल मालाओं से उनका जोरदार स्वागत किया गया।
पूर्व नगर अध्यक्ष हाजी मोहम्मद शमीम खां ने संचालन के दौरान एक शानदार शायरी में कहा कि चमन हंस पड़ा, गुल मुस्कुराए बहुत शुक्रिया की आप यहां आए। नगर अध्यक्ष मोहम्मद समी, जिला उपाध्यक्ष सादिक अली, जिला सचिव मोईन सिद्दीकी, आमिर निजाम द्वारा पूर्व मंत्री को फूल माला पहनाकर उनका स्वागत किया गया। वहीं पर सैयद समीर रिजवी ने पूर्व मंत्री को अंग वस्त्र भेंट किया।
पूर्व मंत्री राजा चतुर्वेदी ने सपा के पदाधिकारियो व कार्यकर्ताओं से औपचारिक भेंट कर उनके साथ बैठक एक किया। पूर्व मंत्री ने पार्टी पदाधिकारियों व हर कार्यकर्ताओं से कहा कि मेहनत करके पार्टी को मजबूत करने पर जोर दिया। डाक्टर एहसान खान बताया कि पार्टी को मजबूत करने व अधिक से अधिक लोगो को जोड़ने पर बाल दिया।
समाजवादी विचारधारा जन जन तक पहुंचाने और लोक सभा चुनाव में मेहनत कर समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी को भारी वोटों से जिताने का आह्वान भी किया।इस अवसर पर डाक्टर अताउल्ला खान, पूर्व चेयरमैन मोहम्मद अतीक खां, मोहम्मद अबरार खां, पूर्व जिला पंचायत सदस्य बब्बू खां, सलाहुद्दीन खान, डाक्टर सल्लू राईनी, मोहम्मद वसी, अशफाक अहमद, मोहम्मद फ़िरोज़, लल्लू अंसारी, बब्बू ,मोहम्मद मसीह, जमाल अहमद, सईद सिद्दीकी, डाक्टर वारिस अली समेत अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे।
असगर अली
उतरौला 

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने