जलालपुर ,अंबेडकर नगर . जाफराबाद में सामाजिक संस्था इमाम मेंहदी होप एजुकेशनल एंड वेल्फेयर सोसायटी के बैनर तले शुक्रवार को सम्मान एवं अनुदान समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत अतिथियों के स्वागत के साथ हुई। जिसमें शिक्षा व समाजसेवा क्षेत्र से जुड़ी दर्जन भर शख्सियतों को संस्था की तरफ से प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जौनपुर के प्रसिद्ध शिया धर्मगुरु मौलाना सैयद सफदर हुसैन जैदी ने तालीम की अहमियत पर रोशन डाली। उन्होंने कहा कि शिक्षा ही जीवन का महत्वपूर्ण अंग है। होप फाउंडेशन के संस्थापक अबूतुराब ने सभी अतिथियों का फूल माला पहनाकर स्वागत किया। नासिर अली के संयोजन में हुए कार्यक्रम को पूर्व चेयरमैन हाजी कमर हयात, समाजसेवी आशुतोष सिंह, राजकुमार सोनी ने भी संबोधित किया। और फाउंडेशन के कार्यों व विचारों को सराहा। पूर्व में संस्था के संस्थापक अबूतुराब ने प्रभावती कैलाश चैरिटेबल ट्रस्ट के अध्यक्ष शरद यादव कलम कबीला के संस्थापक मोहम्मद अजीम अंसारी, मोहम्मद सद्दाम समेत दर्जन भर शिक्षा समाज से जुड़े लोगों को प्रशस्ति पत्र व अंग वस्त्र भेंट कर सम्मानित किया। इस दौरान मुख्य अतिथि मौलाना सफदर हुसैन समेत अन्य अतिथियों के हाथों 46 अनाथ बच्चों को दो-दो हजार रुपए का शिक्षा अनुदान दिया गया। आर्थिक सहायता पाई अनाथ आयत फातिमा, जीशान हैदर, बिपुल, विजराज समेत अन्य सभी बच्चों का जहां चेहरा खुशी से चमक उठा वहीं सभी ने होप संस्था का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम के दौरान मौलाना मो. अब्बास रिजवी, मौलाना जैगम अब्बास, हुसैन मेंहदी, मोहम्मद अब्बास, कासिम साबरी, मो.औन, मो. फैज, राजू, असगर अली समेत अन्य लोग मौजूद रहे।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने