जनप्रतिनिधि व पार्टी कार्यकर्ता कैम्प लगाकर डाउनलोड करवाये नमो ऐप: राहुल राज
भारतीय जनता पार्टी कार्यालय अटल भवन पर नमो ऐप को लेकर जिलाकार्यशाला का आयोजन किया गया जिलाअध्यक्ष प्रदीप सिंह की अध्यक्षता में आयोजित कार्यशाला को मुख्य अतिथि जिला प्रभारी क्षेत्रीय उपाध्यक्ष राहुल राज रस्तोगी ने सम्बोधित किया और पार्टी पदाधिकारियों कार्यकर्ताओं को नमो ऐप को लेकर प्रशिक्षित एवं सम्बोधित किया। मुख्य अतिथि राहुल राज ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी डिजिटल प्लेटफार्म को बढ़ावा देते हैं नमो ऐप प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जनकल्याणकारी योजनाओं से उसकी सूचनाओं से जुड़ने का अच्छा माध्यम है। नमो ऐप से हम राजनीतिक और सामाजिक क्षेत्र में क्या हो रहा है लोगों के लिए क्या काम किया जा रहा इसकी जानकारी सीधे ले सकते हैं। जिला प्रभारी ने कहा कि सभी पार्टी पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओ जनप्रतिनिधियों को लगकर नमो ऐप डाउनलोड करवाना है। उन्होंने कहा कि हम नमो ऐप के माध्यम से अधिक से अधिक लोगों तक जुड़ कर केंद्र सरकार के कार्यों को पहुंचा सकते हैं जो लक्ष्य दिया गया उसे हमें हासिल करना है  उक्त अवसर पर जिलाध्यक्ष प्रदीप सिंह ने मुख्य अतिथि का स्वागत कर कार्यकर्ताओं को अधिक से अधिक नमो एप डाउनलोड करवाने के लिए बूथ स्तर तक कार्यकर्ताओं को सक्रिय होने को कहा । उक्त अवसर पर पूर्व जिलाध्यक्ष राकेश सिंह व चंद्र प्रकाश सिंह, विधायक तुलसीपुर कैलाशनाथ शुक्ला , उतरौला विधायक राम प्रताप वर्मा, ब्लाक प्रमुख शक्ति सिंह, महिपाल चौधरी, नगर पालिका चेयरमैन बलरामपुर डॉ धीरेंद्र प्रताप सिंह धीरू, रवि वर्मा पचपेड़वा नगर पंचायत अध्यक्ष, अनूप चंद्र गुप्ता उतरौला नगरपालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि, जिला महामंत्री विष्णु देव गुप्ता, रवि कुमार मिश्रा, जिला उपाध्यक्ष बृजेन्द्र तिवारी, परमजीत सिंह, आद्या सिंह, रामकरन मिश्रा, रमेश जायसवाल, जन्मेजय सिंह, जिला मंत्री अवधेश तिवारी, सुनीता मिश्रा , मनोज श्रीवास्तव, अजय सिंह पिंकू, मंजू तिवारी, ललिता तिवारी, संदीप वर्मा, हरिश्चंद्र गोयल, संदीप उपाध्याय, अंशुमान सहित तमाम पदाधिकारी उपस्थित रहे। 

      हिंदी संवाद न्यूज़ से
      वी. संघर्ष की रिपोर्ट
          बलरामपुर। 


Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने