औरैया // जिले में हरे चारे से पशुओं की सेहत में सुधार के लिए पहली बार बरसीम की खेती कराई जाएगी पशुपालन विभाग की ओर से किसानों को ढाई-ढाई किलो बरसीम का वितरण किया जा रहा है,प्रथम चरण में 200 गांवों के 200 किसानों के बीच इसके बीज का वितरण होगा यह बीज उन्हीं किसानों को मिलेगा, जिनके पास दो गोवंश और आठ बिस्वा जमीन होगी। बीज की बुआई के बाद लखनऊ से विशेष टीम गांवों में पहुंचकर इसका अवलोकन करेगी। जिले में करीब चार लाख पशुओं की संख्या है। पशुओं के पौष्टिक चारे की समस्या खड़ी हो जाती है शासन स्तर से इसको लेकर पहल की गई है। जिसके तहत बरसीम की खेती कराई जाएगी पशुपालन विभाग किसानों को निशुल्क बरसीम का वितरण कर रहा है। योजना का लाभ पाने के लिए किसानों को विभागीय कार्यालय में आधार कार्ड जमा करना होगा बरसीम एक प्रकार का किसानों के पशुओं के लिए हरा चारा है,जिसे पशुओं को भूसा, पुआल में मिलाकर खिलाने से उनकी सेहत अच्छी होगी इसे खिलाने से दुधारू पशुओं में दूध की मात्रा बढ़ जाती है,हालांकि तमाम किसान निजी दुकानों से बरसीम के बीज लेकर इसकी खेती पहले से करते हैं, लेकिन शासन स्तर से जिले में पहली बार हुआ है कि 200 किसानों को बरसीम का बीज वितरण करने का लक्ष्य है ढाई किलो के 200 पैकेट आया है प्रभारी पशु चिकित्साधिकारी डॉ.भगवान सिंह का कहना है कि पशुपालकों का सत्यापन करने के बाद बीज का वितरण किया जा रहा हैै पहले आओ पहले पाओ की तर्ज पर योजना का लाभ पशुपालकों को मिलेगा।
औरैया :- बरसीम से दुरुस्त होगी किसानों के पशुओं की सेहत।
loveyoujindagionline@gmail.com
0
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know