जौनपुर। दंपत्ति ने किया डीएम दफ्तर में आत्मदाह का प्रयास, मचा हड़कम्प
जौनपुर। कलेक्ट्रेट परिसर में डीएम ऑफिस के सामने मंगलवार को एक दम्पत्ति ने डीजल छिड़ककर आत्मदाह का प्रयास किया। हालांकि मौके पर मौजूद सुरक्षा कर्मियों ने माचिस की तीली जलाने से पहले उसे धर दबोचा।
पीड़ित का आरोप है कि उसके पिता ने अपनी पूरी संपत्ति को मेरे बेटे के नाम कर दिया है , इस मामले का कोर्ट में मुकदमा चला जिसका फैसला मेरे बेटे के पक्ष में आया है। इसके बाद भी जलालपुर थाने की पुलिस मुझे खेती करने से रोक रही है। आज थानाध्यक्ष ने मुझे पुनः डांटा फटकारा। कलेक्ट्रेट परिसर में आज उस समय हड़कम्प मच गया जब एक दम्पत्ति ने आत्महत्या करने के इरादे से अपने ऊपर डीजल छिड़काव करने लगा। हालांकि माचिस जलाने से पूर्व ही मौके मौजूद सुरक्षा कर्मियों ने उसे धरदबोचा। आत्महत्या का प्रयास करने वाले दम्पत्ति जलालपुर थाना क्षेत्र गयासपुर गांव के रहने वाले हैं।
पीड़ित अमृत लाल ने बताया कि मेरे पिता ने अपनी पूरी जायदाद को मेरे बेटे के नाम वसीयतनामा कर दिया था उनके मृत के बाद पूरी संपत्ति का मालिक मेरा बेटा हो गया। मेरे भाई मार्कण्डेय ने मुकदमा भी किया था न्यायालय ने मेरे पक्ष में फैसला सुनाया है।
इसके बाद भी पुलिस विरोधियों के दबाव में मुझे खेती करने से रोक रही है। आज हम बाबुल का पेड़ काट रहे थे उसी समय जलालपुर के थानेदार मौके पर आकर मुझे डाँटा फटकार तथा कोई भी कार्य करने से रोका। मेरी कोई सुनवाई नही हो रही है। दम्पत्ति द्वारा आत्महत्या करने का प्रयास की खबर मिलते ही जिलाधिकारी अनुज कुमार झा खुद दफ्तर से निकलकर पीड़ित दंपत्ति से बातचीत किया तथा पूरे मामले की जांच करने का आदेश एसपी को दी।
एसपी सिटी ब्रजेश कुमार ने पूरे मामले की जानकारी मीडिया को देते हुए बताया कि इस मामले की जांच की जा रही है।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know