बलरामपुर //फातिमा स्कूल और मेसन क्रिकेट कमेटी द्वारा फातिमा स्कूल ग्राउंड मे चल रहे मेशन क्रिकेट कप 2023 टी 10 अंडर 16 प्रतियोगिता मे शुक्रवार को दो क्वार्टर फाइनल मैच खेले गए।
पहला मैच सीएमएस बलरामपुर और करुणा मेमोरियल कॉलेज के मध्य अयोजित हुआ।टॉस जीतकर सीएमएस ने सात विकेट के नुक्सान पर निर्धारित दस ओवर मे 165 रनो का लक्ष्य दिया। जबाब मे करुणा मेमोरियल की टीम सात विकेट खोकर मात्र 65 रन ही बना सकी। बेहतर प्रदर्शन के लिए सीएमएस के विशाल चौधरी को मैन ऑफ़ द मैच पुरस्कार प्रदान किया गया।
वहीँ दुसरा मैच बलरामपुर मॉडर्न स्कूल और चन्द्र प्रकश मेमोरियल कालेज के मध्य आयोजित हुआ.
चन्द्र प्रकाश मेमोरियल ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग चुना।
बलरामपुर मॉडर्न ने टॉस हारकर पहले बैटिंग करते हुए ओपनर अभिनव मिश्र के 76 रनो के योगदान से 129 रनो का लक्ष्य दिया।
जिसके जवाब मे उतरी चंद्र प्रकाश मेमोरियल स्कूल की टीम मात्र 29 रनो पर ही 6ओवर मे आल आउट हो गई।
इस तरह से मॉडर्न स्कूल ने 100रनो के अंतर से जीत दर्ज करते हुए सेमी फाइनल मे प्रवेश किया।अब कल शनिवार को फातिमा स्कूल और मॉडर्न स्कूल तथा बाल आदर्श शुगर मिल स्कूल व सीएमएस के मध्य सेमीफ़ाइनल के बाद विजेताओं के बीच फाइनल का आयोजन किया जयेगा।
आयोजन समिति के सुनील शुक्ला ने बताया की मेशन क्रिकेट कप का कल ही फ़ाइनल आयोजित होगा।
कल शनिवार को दो सेमीफाइनल और एक फ़ाइनल सहित कुल तीन मैच खेले जयेन्गे।


उमेश चन्द्र तिवारी
9129813352
हिंदी संवाद न्यूज़
भारत

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने