अन्तर्राष्ट्रीय पर्यावरण ओलम्पियाड (आई.ई.ओ.-2023) का दूसरा दिन
प्रकृति के अलौकिक सौन्दर्य को उजागर किया देश-विदेश के प्रतिभागी छात्रों ने
लखनऊ, 12 दिसम्बर: सिटी मोन्टेसरी स्कूल, गोमती नगर द्वितीय कैम्पस द्वारा आयोजित चार दिवसीय अन्तर्राष्ट्रीय पर्यावरण ओलम्पियाड (आई.ई.ओ.-2023) का दूसरा दिन आज बेहद ज्ञानवर्धक रहा। देश-विदेश से पधारे प्रतिभागी छात्रों ने क्विज, एलोक्यूशन, माडल मेकिंग, पेन्टिंग, गेमिंग एप्लीकेशन, कोर्टरूम ड्रामा, फोटोग्राफी एवं ए-कैपला प्रतियोगिताओं के माध्यम से वसुधा के अलौकिक सौंदर्य को उजागर किया एवं मानव जीवन मे प्रकृति के पंचतत्वों जल, वायु, अग्नि, धरती व आकाश के महत्व से रूबरू कराया।
प्रतियोगिताओं का सिलसिला आज जूनियर वर्ग की ‘ओवर द मून - 2030 स्पेस इनोवेटर्स चैलेन्ज (माॅडल मेकिंग प्रतियोगिता’ से हुआ, जिसमें दो छात्रों की टीम ने नवीनतम टेक्नोलाॅजी पर आधारित राकेट माॅडल्स बनाये। खास बात रही कि इन माॅडलों मे छात्रों ऊर्जा संरक्षण, सुरक्षा एवं पेलोड क्षमताओं का खास खयाल रखा। छात्रों द्वारा स्वनिर्मित इन माडलों में उनकी वैज्ञानिक सोच व कलात्मक प्रतिभा देखते ही बनती थी। इसी प्रकार, ट्री आॅफ विजडम (एलोक्यूशन) प्रतियोगिता में देश-विदेश के प्रतिभागी छात्रों ने बहुमुखी प्रतिभा का जोरदार प्रदर्शन किया। ‘ट्री’ थीम पर आधारित इस प्रतियोगिता में दो छात्रों की टीम ने कविता पाठ व अभिनय प्रदर्शन से उपस्थित दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। सीनियर वर्ग की बोन्साई एलीगैन्स (पेन्टिंग) प्रतियोगिता भी अत्यन्त रोचक रही, जिसमें प्रतिभागी छात्रांे ने प्रकृति के सौन्दर्य को उकेरा। छात्रों के कला-कौशल, रंग संयोजन व सृजनात्मक विचारों ने दर्शकों को दाँतो तले उंगलिया दबाने पर मजबूर कर दिया। ‘पिक्सेल फोर्ज (गेमिंग एप्लीकेशन) प्रतियोगिता भी बेहद आकर्षक रही, जिसमें देश-विदेश के प्रतिभागी छात्रों ने ‘सस्टेनबिलिटी’ थीम पर विभिन्न प्रकार के गेम एप्लीकेशन्स कम्पयूटर पर बनाये।
इसी प्रकार, अपरान्हः सत्र में आयोजित ‘गार्जियन्स आॅफ द ग्रीन (कोर्टरूम ड्रामा) प्रतियोगिता’ बेहद आकर्षक रही। प्रतियोगिता में शामिल प्रत्येक टीम में 6 से 10 छात्र सदस्य शामिल थे, जिन्होंने वास्तविक जीवन के पर्यावरणीय विषय पर आधारित मुद्दों पर जोरदार बहस कर कोर्टरूम सजीव दृश्य उपस्थित किया। किसी ने वकील की भूमिका निभाई तो किसी छात्र ने गवाह की भूमिका में अपनी बहुमुखी प्रतिभा व अभिव्यक्ति क्षमता का प्रदर्शन किया एवं प्रकृति को संरक्षित कर अपना भविष्य बचाने का संदेश दिया।
सी.एम.एस. के मुख्य जन-सम्पर्क अधिकारी श्री हरि ओम शर्मा ने बताया कि अन्तर्राष्ट्रीय पर्यावरण ओलम्पियाड के अन्तर्गत प्रतियोगिताओं का सिलसिला कल 13 दिसम्बर को भी जारी रहेगा। कल 13 दिसम्बर, बुधवार को आयोजित होने वाली प्रतियोगिताओं में रिदम डिवाइन (कोरियोग्राफी) एवं ट्री आॅफ रीसाइलेन्स (क्विज) प्रतियोगिता का फाइनल राउण्ड प्रमुख है।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know