उत्तर प्रदेश //ग्राम पंचायत अधिकारी द्वारा प्रधान जी को फर्जी पेमेंट न करना पड़ा भारी ग्राम प्रधान पति ने सहयोगियों के साथ ग्राम पंचायत अधिकारी की कमरे मे बंद कर की जमकर पिटाई। जान बचाकर भागा सरकारी कर्मी।
प्राप्त समाचार के अनुसार जनपद भदोही के ज्ञानपुर के ग्राम पंचायत चकसिखारी मे तैनात ग्राम पंचायत अधिकारी प्रदीप कुमार प्रजापति विगत दिनाक 28 नवम्बर को गाँव मे पीएमएवाईजी आवास के जांच हेतु ग्राम मे गए थे तभी ग्राम पंचायत के प्रधान मंजू देवी के पति जय प्रकाश मिश्र और उनके पुत्र रिशु मिश्र आये और प्रदीप कुमार से ओ डी एफ और टाइल्स के फर्जी बिल के भुगतान के सम्बन्ध मे पूँछने लगे। जिसपर ग्राम पंचायत अधिकारी ने कहा की वह फर्जी हैँ मैं हस्ताक्षर नहीं कर सकता। इसपर दोनों नाराज हो गए और दबाव बनाते हुए कहा तत्काल पेमेंट कराइये।
परन्तु प्रदीप मना करते रहे इतने मे दोनों गाली गलुज देते हुए जबरन बगल के कमरे मे घसीट ले गए। एक ने कमरा बंद कर दिया और दोनों ने लात घूसों से मारना शुरू कर दिया। मोबाइल छीन लिया। काफी पीटने के बाद कहा जाओ ज़िंदा छोड़ रहा हुँ पेमेंट कराओ नही तो ज़िंदा नहीं छोडूंगा।
प्रधान पति ने पास खडे दो व्यक्तियों की ओर इशारा करते हुए कहा की इन्हे देख लो यदि पेमेंट नहीं कराया तो इनसे एससी/ एसटी एक्ट लेने के लिए तैयार रहो।तुम्हारी नौकरी तो जायेगी ही बाकी जिंदगी जेल मे कटेगी।
इसके सम्बन्ध मे प्रदीप कुमार ने थाने मे प्रार्थना पत्र देते हुए कार्यवाही की मांग करते हुए न्याय की गुहार लगाईं है।
समाचार लिखें जाने तक आरोपियों की गिरफ़्तारी नहीं
हो सकी थी।
उमेश चन्द्र तिवारी
हिन्दी संवाद न्यूज़
भारत
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know