उतरौला बलरामपुर नगर पालिका परिषदउतरौला के आउटसोर्सिंग कर्मचारियों ने संपूर्ण समाधान दिवस में उप जिलाधिकारी को प्रार्थना पत्र देखकर ई पी एफ खाते में रूपये भुगतान कराए जाने की मांग की है।
आउटसोर्सिंग कर्मचारियों का कहना है कि शान द्वारा निर्धारित प्रतिशत राशि का पैसा ई पी एफ खाते में कई वर्षों से जमा नहीं किया जा रहा है। इससे पूर्व सभी आउटसोर्सिंग कर्मचारियों ने विगत 20 नवंबर को अधिशासी अधिकारी नगर पालिका अध्यक्ष को प्रार्थना पत्र देकर मामले से अवगत कराया गया था। लेकिन अभी तक नगर पालिका द्वारा समस्या का समाधान नहीं किया गया है। और प्रतिवर्ष शासन द्वारा बढ़ोतरी राशि भी लागू नहीं किया गया। जब ठेकेदार से ई पी एफ के बारे में पूछा गया है तब उन्होंने बताया, कि पालिका से अभी तक चालान नही दिया गया है। और पालिका द्वारा ठेकेदार के पास जमा होने की बात बताई जाती है। पिछले कई महीनों से आउटसोर्सिंग कर्मचारियों को इधर से उधर टहलाया जा रहा है। 2016 से ई पी एफ खाते की जांच करा कर भुगतान कराए जाने, ई पी एफ बढ़ोतरी कराने की मांग किया है। उन्होंने यह भी कहा कि अगर एक सप्ताह के भीतर समस्या का समाधान न हुआ तो  सभी आउटसोर्सिंग कर्मचारियों ने हड़ताल कर धरना प्रदर्शन की चेतावनी भी दी है।
इस मौके पर जिला अध्यक्ष पवन कुमार भारती, यूनियन अध्यक्ष अभिमन्यु फौजी, होली, संतोष यादव, सुरेश कुमार, विशाल कुमार, रामसरन, गोविंदा समेत अन्य आउटसोर्सिंग कर्मी मौजूद रहे।
असगर अली
उतरौला 

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने