औरैया // शीत लहर के प्रकोप के बीच कड़ाके की सर्दी में रातभर जागकर किसान फसलों की रखवाली कर रहे हैं हाथ में लाठी व टार्च लेकर खेत पर डेरा जमाए इन किसानों की रात दर्दभरी है पारा इन दिनों रात के समय 9 डिग्री सेल्सियस के नीचे आ जा रहा है छुट्टा मवेशी कहीं जरा सी लापरवाही में उनकी फसल न चट कर दें यह भय किसानो को सताता रहता है। इसी वजह से किसान रात में फसलों की पहरेदारी करने को मजबूर हैं जिले में वर्तमान में कुल 54 गौशालाओं में तकरीबन 9 हजार से अधिक मवेशियों को संरक्षण दिया जा रहा है सड़क व खेतों में छुट्टा मवेशी परेशानी का सबब न बने इसे लेकर जिले में 31 दिसंबर तक मवेशियों को पकड़ने का अभियान चलाया जा रहा है कुछ मवेशी पकड़े भी गए हैं फिर भी ग्रामीण क्षेत्र से लेकर शहरों तक में छुट्टा मवेशी घूमते नजर आ रहे है इनसे सबसे ज्यादा फसल को नुकसान होने का अंदेशा रहता है ऐसे में किसानों की चिंता लाजमी है किसान शासन-प्रशासन से छुट्टा मवेशियों की समस्या को दूर करने की लगातार मांग कर रहे हैं फिर भी जिला प्रशासन नही सुन रहा है।
औरैया :- कड़ाके की सर्दी में भी रात को जागकर खेतों की रखवाली करने के लिए किसान मजबूर।
loveyoujindagionline@gmail.com
0
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know