सी.एम.एस. स्टेशन रोड कैम्पस द्वारा 

‘एनुअल पैरेन्ट्स डे’ समारोह  का भव्य आयोजन

लखनऊ, 23 दिसम्बर। सिटी मोन्टेसरी स्कूल, स्टेशन रोड कैम्पस द्वारा ‘एनुअल पैरेन्ट्स डे’ समारोह का भव्य आयोजन सी.एम.एस. कानपुर रोड आॅडिटोरियम में सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर विद्यालय के छात्रों ने शिक्षात्मक साँस्कृतिक कार्यक्रमों में अपनी प्रतिभा प्रदर्शित की। मुख्य अतिथि श्री प्रशांत कुमार सिंह, डेप्युटी डायरेक्टर जनरल, यूआईडीएआई, ने दीप प्रज्वलित कर समारोह का विधिवत् शुभारम्भ किया। इस अवसर पर अपने संबोधन में श्री सिंह ने कहा कि अनुशासित एवं संस्कारयुक्त पारिवारिक वातावरण में पले-बढ़े बालक ही विश्व का मार्गदर्शन कर सकते हैं। इस तरह के सांस्कृतिक एवं शैक्षिक समारोह बच्चों के सर्वांगीण विकास हेतु बेहद महत्वपूर्ण हैं। 

समारोह का शुभारम्भ सर्व-धर्म प्रार्थना एवं विश्व एकता प्रार्थना से हुआ। विश्व एकता प्रार्थना में बच्चों ने विश्व एकता व विश्व शान्ति का का जयघोष बड़े ही प्रभावशाली ढंग से किया। इसके अलावा, विभिन्न प्रेरणादायी कार्यक्रमों जैसे प्रार्थना नृत्य, स्वागत गान, समूह गायन, लघु नाटिका, कव्वाली एवं विभिन्न लोकनृत्यों को अभिभावकों ने खूब सराहा। समारोह का खास आकर्षण रहा कि इसमें अभिभावकों ने भी जोरदार ढंग से भागीदारी की एवं नन्हें-मुन्हें बच्चों का उत्साहवर्धन किया। छात्रों की माताओं द्वारा प्रस्तुत समूह गीतों व भजनों की भावपूर्ण प्रस्तुति ने खूब वाहवाही लूटी, वहीं दूसरी ओर ‘विश्व संसद’ के शानदार प्रदर्शन को भी सभी ने सराहा। कुल मिलाकर यह शानदार समारोह 21वीं सदी के अनुरूप सी.एम.एस. की ‘ब्राडर एवं बोल्डर शिक्षा पद्धति’ से अवगत कराने में सफल साबित हुआ।

सी.एम.एस. संस्थापक व प्रख्यात शिक्षाविद् डा. जगदीश गाँधी ने इस अवसर पर कहा कि इस तरह के समारोह द्वारा अभिभावकों को इस बात के लिए प्रेरित करना है कि बालक की प्रथम पाठशाला घर है। घर में बच्चों को नैतिकता एवं आध्यात्मिकता का वातावरण उपलब्ध कराकर आदर्श समाज की स्थापना का मार्ग प्रशस्त किया जा सकता है। अन्त में, सी.एम.एस. स्टेशन रोड कैम्पस की प्रधानाचार्या श्रीमती दीपाली गौतम ने बच्चों के उत्साहवर्धन हेतु पधारे अभिभावकों व गणमान्य अतिथियों को हार्दिक धन्यवाद ज्ञापित किया।


Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने