दो विद्युत पोल के बदले 80 हजार रुपए लेने का लाइनमैन पर लगा आरोप

एक्सईएन विकास शर्मा ने कहा- कि 02 दिसंबर तक करा लेंगे जांच।


गोण्डा। जनपद के विद्युत उपखण्ड कार्यालय परसपुर अन्तर्गत ग्राम पंचायत चंगेरी स्थित प्राइमरी स्कूल पैगवापुर के निकट नवनिर्मित मकान को सुरक्षित करने के बाबत जेई व लाइनमैन द्वारा लोहे के दो अदद पोल लगवाकर गृह स्वामी से 80 हजार रुपए कैश लेने के बावजूद लगवाने के नाम गृहस्वामी का 15 से 20 हजार रुपए खर्च कराने का मामला प्रकाश में आया है। वैसे तो विद्युत विभाग के कारनामे तो सुनने को मिलते ही हैं लेकिन आज जो मामला प्रकाश में आया है उससे यह अंदाजा लगाया जा सकता है कि विद्युत विभाग के कर्मचारी पूर्ण रूप से भयमुक्त हो चुके हैं। ऐसे में अब सवाल यह उठता है कि जेई द्वारा नया पोल लगाने के बाबत कितने रुपए का इस्टीमेट बनवाया गया और कितनी धनराशि विभाग में जमा करवाकर 02 अदद लोहे का पोल लगवाकर तार ऊंचा कराया गया। इस संबंध में एक्सईएन विकास शर्मा ने कहा कि 02 दिसम्बर तक जांच कराकर नियमानुसार कार्यवाही की जाएगी।
ब्यूरो चीफ गोंडा_प्रशांत मिश्राl
9451037631

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने