अंडर-19 में प्रयागराज मंडल विजेता, अंडर-17 में उपविजेता
67वीं प्रदेशीय विद्यालयीय क्रिकेट प्रतियोगिता में आदित्य पांडेय और राहुल राजपूत बने मैन ऑफ द टूर्नामेंट
प्रयागराज। 67वीं प्रदेशीय विद्यालयीय अंडर-19 क्रिकेट प्रतियोगिता में प्रयागराज मंडल की टीम आगरा को छह विकेट से हराकर विजेता बनी है। अंडर-17 में प्रयागराज की टीम स्पोर्ट्स कॉलेज लखनऊ से 23 रन से हारने के बाद उपविजेता हुई है। अंडर-17 में अलीगढ़ एवं अंडर-19 में मेरठ को तीसरा स्थान मिला है।
केपी कॉलेज मैदान पर शुक्रवार को अंडर-19 आयु वर्ग के फाइनल में आगरा ने 14.5 ओवर में 97 रन (दीपांशु अत्री 52, आदित्य यादव 3/21, विभव कुशवाहा 2/13, देवांश पाठक 2/17) बनाये। जवाब में प्रयागराज ने 13.2 ओवर में चार विकेट पर 101 रन (हर्षित तिवारी 35, सम्यक त्रिवेदी 21 नाबाद, योगेश लोदी 2/12) बना लिये। मैच में राहुल सिंह व राजीव कुशवाहा अंपायर, अंकित पांडेय स्कोरर रहे। विजेता टीम के मैनेजर एवं कोच अजय यादव रहे।
इससे पहले सेमीफाइनल में एसटीसीए मैदान पर मेरठ ने 12 ओवर में 5 विकेट पर 101 रन (ईशु कुमार 40 नाबाद, आदित्य तोमर 21, अथर्व यादव 4/19) बनाये। जवाब में प्रयागराज ने 11 ओवर में 3 विकेट पर 104 रन (देवांश पाठक 43 नाबाद, पीयूष मिश्र 39, सचिन 2/16) बना लिये। 
डीएवी मैदान पर दूसरे सेमीफाइनल में सहारनपुर को 12 ओवर में 2 विकेट पर 110 रन (अक्षित कुमार 51, इंजमाम 46, आदित्य पांडेय 2/20) पर समेटकर आगरा ने 9.5 ओवर में 2 विकेट पर 113 रन (प्रद्युम्न चौहान 30 नाबाद, आदित्य पांडेय 30, बलराम व आकाश एक-एक विकेट) बना लिये। एसटीएस मैदान पर तीसरे स्थान के लिए मेरठ ने सहारनपुर को आठ विकेट से हराया।
सीएवी कॉलेज मैदान पर अंडर-17 के फाइनल में स्पोर्ट्स कॉलेज लखनऊ ने 15 ओवर में 85 रन (अभिषेक श्रीवास्तव 25, तन्मय केसरवानी 3/17, लव सोनकर 2/16) बनाकर प्रयागराज को 15 ओवर में 62 रन (अवधेश आनंद दुबे 14, नितीश तिवारी 4/08, अंकुल गुप्ता 2/11) पर समेट दिया। मैच में शिशिर मेहरोत्रा व मो. नबी ने अंपायरिंग एवं खुर्शीद अहमद राईन ने स्कोरिंग की। प्रयागराज टीम के कोच मो. अब्बास एवं वेदराज पाल रहे।
सीएवी मैदान पर पहले सेमीफाइनल में कानपुर को 10 ओवर में 46 रन (भास्कर 18, आदर्श पांडेय 3/05, कुणाल मिश्र 2/04) पर समेटकर प्रयागराज ने 9.2 ओवर में 3 विकेट पर 52 रन (सौरभ पटेल 24 नाबाद, शौर्य गुप्ता 1/04, नीरज कुमार 1/05) बना लिये।
एमआईसी मैदान पर दूसरे सेमीफाइनल में अलीगढ़ को 12 ओवर में 52 रन (अर्पित 14, नितीश तिवारी, अनुपम यादव व अंकुल गुप्ता दो-दो विकेट) पर समेटकर स्पोर्ट्स कॉलेज लखनऊ ने 11 ओवर में 6 विकेट पर 54 रन (नितीश तिवारी 21 नाबाद, राहुल राजपूत 3/15) बना लिये। एमआईसी मैदान पर तीसरे स्थान के लिए मैच में अलीगढ ने कानपुर को छह विकेट से हराया।
सीएवी पर फाइनल से पहले शहर उत्तरी के विधायक हर्षवर्धन वाजपेयी, जिला विद्यालय निरीक्षक पीएन सिंह एवं प्रतियोगिता के आयोजक त्रिभुवन प्रसाद पाठक और इविवि के पूर्व कोच देवेश मिश्र ने दोनों टीमों से परिचय प्राप्त किया। 
समापन समारोह के मुख्य अतिथि संयुक्त शिक्षा निदेशक (माध्यमिक) चतुर्थ मंडल आरएन विश्वकर्मा ने पुरस्कार वितरित किये। जिला विद्यालय निरीक्षक द्वितीय रमेश तिवारी ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की। अंडर-19 में आगरा के आदित्य पांडेय और अंडर-17 में अलीगढ़ के राहुल राजपूत को मैन ऑफ दि टूर्नामेंट चुना गया। उपशिक्षा निदेशक/डायट प्राचार्य अलीगढ़ विनय कुमार गिल एवं सह जिला विद्यालय निरीक्षक एलबी मौर्य कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि रहे। जिला क्रीड़ा सचिव बृजेश चंद्र श्रीवास्तव एवं जिला महिला क्रीड़ा सचिव रंजना सिंह ने अतिथियों का स्वागत किया। सेवा समिति विद्या मंदिर के प्रवक्ता डॉ. हरिश्चंद्र पटेल ने धन्यवाद ज्ञापन एवं आयोजन सचिव डॉ. अनूप कुमार श्रीवास्तव ने कार्यक्रम का संचालन किया। इस मौके पर सोनिका गुप्ता, अंजना सिंह, फातिमा बानो, अंकिता सिंह, श्वेता सिंह, हसबीन अहमद, रवींद्र मिश्र, अरुण पांडेय, मुकेश सिंह, अश्विनी यादव, हरी लाल, उमेश खरे, बृजेश खरे, प्रदीप तिवारी, रवि शंकर, विमलेश पाल और चयन समिति के सभी सदस्य मौजूद रहे।

फोटो 1: अंडर-19 प्रदेशीय विद्यालयीय टीम की विजेता प्रयागराज मंडल की टीम।

फोटो 2: अंडर-17 प्रदेशीय विद्यालयीय टीम की विजेता स्पोर्ट्स कॉलेज लखनऊ की टीम।



उमेश चन्द्र तिवारी
9129813351
हिंदी संवाद न्यूज़
भारत 

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने