बैठक में अभियानों की समीक्षा के साथ विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा 

पांच राज्यों के चुनाव परिणाम आने के बाद भारतीय जनता पार्टी लोकसभा चुनाव को लेकर सक्रिय है भाजपा कार्यालय भिनगा में श्रावस्ती लोकसभा के संचालन समिति की बैठक सम्पन्न हुई बैठक को पूर्व मंत्री क्लस्टर इंचार्ज मुकुट बिहारी वर्मा ने सम्बोधित किया और पार्टी के चल रहे विभिन्न अभियानों की समीक्षा की और कहा कि आप सभी श्रावस्ती लोकसभा के जिम्मेदार पदाधिकारी है पार्टी द्वारा जो भी करणीय कार्य आप सभी को दिये जा रहे हैं उनको बूथ स्तर पर ले जाने की जिम्मेदारी सुनिश्चित करते हुए केंद्र व प्रदेश सरकार के योजनाओं की जानकारी लोगों तक पहुंचाए लोकसभा श्रावस्ती के सभी विधानसभाओं में विधानसभा संयोजक और प्रभारी अभियानों को सुचारू रूप से चलाए और निष्क्रिय पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं को सक्रिय करने का भी कार्य करें। लोकसभा संयोजक शंकर दयाल पांडे ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में तीन राज्यों में भाजपा की प्रचंड जीत ने और तेलंगाना व मिजोरम में पार्टी के मत प्रतिशत बढ़ने से कार्यकर्ताओं में उत्साह बढ़ा है लोकसभा चुनाव में पार्टी बहुत अच्छा प्रदर्शन करने जा रही है। हम सभी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं को पार्टी के प्रत्येक कार्यक्रम को धरातल पर ले जाना है। विकसित भारत संकल्प यात्रा में ग्राम पंचायत स्तर पर कार्यक्रम लग रहे हैं जिसमें विभिन्न योजनाओं के छूटे लाभार्थियों का पंजीकरण किया जा रहा है इसमें मंडल की एडवांस टीम लग कर अभियान को सफल बनायें। उक्त अवसर पर लोकसभा प्रभारी अवधेश श्रीवास्तव, लोकसभा संयोजक शंकर दयाल पांडे, जिलाध्यक्ष श्रावस्ती उदय प्रकाश त्रिपाठी, जिलाध्यक्ष बलरामपुर प्रदीप सिंह, रमन सिंह, वरूण सिंह, विष्णु देव गुप्ता, रवि मिश्रा, शिव प्रसाद यादव, डॉ प्रांजल त्रिपाठी, मंजू तिवारी,  जय प्रकाश सिंह, पाटेश्वरी प्रसाद , सत्यव्रत,  संदीप उपाध्याय, नेकराम पांडे , ज्ञान वर्मा, राहुल मणि व संचालन समिति के अन्य सदस्यों सहित विस्तारक उपस्थित रहे।

  हिंदी संवाद न्यूज़ से
  वी. संघर्ष की खबर
   बलरामपुर। 

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने