राजकुमार गुप्ता 
मथुरा: संस्था गीतांजली फाउंडेशन उत्तर प्रदेश के कई शहरों में बेघर, बेसहारा असहय गरीब जरूरतमंदों के लिए कार्य कर रही है। अगर किसी की भावना मदद करने की नही हे तो वह कितने भी अवसर मिलने पर मदद नही करेगा, परन्तु यदि कोई सेवा भाव की सोच रखता है मदद करना चाहता है तो वह कितनी भी कठिनाइयां होने के बावजूद भी मदद करने का तरीका निकाल ही लेता है। इसी बात को अमल में आए हैं गीतांजली फाउंडेशन के संस्थापक शुभम बंसल  ने बताया यू तो संस्था द्वारा रोज ही गरीब जरूरतमंदों की मदद करी जाती है, परंतु अभी संस्था के फाउंडर शुभम बंसल ने मिशन ठंड से राहत 51 डेज हार्ड वर्क चैलेंज लिया है जिसके तहत लगातार 51 दिनों तक गरीब जरूरतमंदों तक मदद पहुँचाई जाएगी। मिशन ठंड से राहत 51 डेज हार्ड वर्क चैलेंज को पूरा करने के लिए संस्था द्वारा एक टीम बनाई गई जो सुबह 8 बजे से ही जरूरतमंदों की मदद के लिए निकल जाती है, जिसमे जो भी जरूरतमंद मिलता है उसकी पूरी तरह से मदद की जाती है। अगर किसी व्यक्ति के पास रहने के लिए घर नही है तो उन्हें भी संस्था की तरफ से आश्रमों में भेज दिया जाता है। जहाँ वह व्यक्ति अपना जीवन शांति से बिता सकते है। आश्रम में बेसहारा लोगों के लिए मुफ्त में रखने की व्यवस्था है, आश्रम में जरूरतमंदों को खाना, कपड़े तथा डॉक्टर जैसी व्यवस्था भी मौजूद है।  जहाँ उन्हें किसी भी तरह की समस्या का सामना नहीं करना पड़ेगा। 
गीतांजली फाउंडेशन द्वारा लिया गया यह चैलेंज समाज के लिए बहुत ही प्रेरणादायी हे समाज में रह रहे युवाओं को संस्था से सीखना चाहिए तथा इस प्रकार की समाजिक गतिविधियों में अपनी रुचि बढ़ानी चाहिए। 

गीतांजली फाउंडेशन क्या है कैसे हुए इसकी शुरुआत ?

संस्था गीतांजली फाउंडेशन एक ऑनलाइन निशुल्क प्लेटफॉर्म के माध्यम से कार्य करती है जिसकी मदद से घरों में उपयोग में न आ रहे सामान जैसे कपड़े, खिलौने, किताबे, जूते, बर्तन, इलेक्ट्रॉनिक उपकरण, फनीर्चर एवं अन्य सामान को कलेक्ट कर उपयोगी लायक बना जरूरतमंद परिवारों तक पहुँचाया जाता है पिछले 5 वर्षों में संस्था के माध्यम से लगभग 3 लाख से ज्यादा जरूरतमंद परिवारों तक मदद पहुँचाई जा चुकी है उत्तर प्रदेश के कई शहरों में कार्य कर रही संस्था गीतांजली फाउंडेशन से 700 से ज्यादा वॉलिंटियर्स जुड़े हुए है जो अपना समय देकर सहयोग करते है संस्था द्वारा अगल अगल शहरों में सेंटर बनाएं गए है जहाँ आकर कई भी जरूरतमंदों के लिए सामान डोनेट कर सकता है टीम द्वारा इस सामान को फिल्टर कर उपयोगी लायक बना जरूरतमंद परिवारों तक पहुँचाया जाता है संस्था देने वाले और लेने वालों के बिच सेतु बनकर दोनो की ही मदद कर रहा है। दीपावली पर एक ही दिन 25 हजार परिवारों की मदद कर संस्था का नाम हाल ही में किंग्स बुक ऑफ रिकॉड में दर्ज हुआ है। संस्था गरीब एवं जरूरतमंदों की मदद के साथ साथ निशुल्क शिक्षा के माध्यम से बच्चों एवम महिलाओं को शिक्षित कर रही है संस्था द्वारा निःशुल्क पाठशाला शहर के कोई हिस्सों में चलाई जा रही है जहाँ लगभग 300 से अधिक बच्चो को निशुल्क शिक्षा अभियान के माध्यम से शिक्षित किया जा रहा है। जिससे आर्थिक परिस्थितियों के चलते जो बच्चे पढ़ लिख नही पाते है वह संस्था द्वारा चलाई जा रही निशुल्क पाठशालाओं के माध्यम से अपने अधुरे सपनो को पूरा कर रहे है।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने