औरैया // सर्दी ने अपना कहर दिखाना शुरू कर दिया है इसे लेकर जिला प्रशासन भी अलर्ट हो गया है अलाव जलाने के लिए जिले की तीनों तहसीलों को 50-50 हजार रुपये की पहली किस्त जारी कर दी गई है अलाव जलाने के स्थानों की भी पहचान कर ली गई है जिले में सुबह और शाम के समय न्यूनतम तापमान दस डिग्री तक पहुंच गया है मौसम वैज्ञानिक आने वाले दिनों में न्यूनतम और अधिकतम तापमान में और अधिक कमी होने की संभावना जता रहे हैं। जिले के असहाय और गरीबों को सर्दी के प्रकोप से बचाने की कवायद शुरू कर दी है जिला प्रशासन की ओर से औरैया, अजीतमल व बिधूना तहसील को 50-50 हजार रुपये अलाव जलाने के लिए आवंटित कर दिए हैं अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व महेंद्र पाल सिंह ने बताया कि सभी तीनों तहसीलों को 50-50 हजार रुपये की पहली किस्त आवंटित कर दी गई है इस धनराशि से सार्वजनिक स्थानों पर अलाव जलाने के निर्देश दिए गए हैं सभी उप जिलाधिकारियों को सर्दी के प्रकोप से किसी प्रकार की अनहोनी नहीं होने के सख्त निर्देश दिए गए हैं।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने