जौनपुर। लोक अदालत में समझौते के समय ही मिला 40 लाख

जौनपुर। मोटर दुर्घटना दावा अधिकरण में आयोजित राष्ट्रीय लोक अदालत में पहली बार सुलह समझौते के दिन ही ₹40 लाख रुपए का चेक मिला। पीड़िता नुजहत जहां का दुर्घटना में एक पैर कट गया था।जिसमें क्षतिपूर्ति की संपूर्ण राशि 40 लाख रुपए का चेक पीठासीन अधिकारी भूदेव गौतम व चोलामंडलम के विधि प्रबंधक आशुतोष मिश्रा तथा कंपनी के अधिवक्ता प्रवीण मोहन श्रीवास्तव ने पीड़िता को प्रदान किया।
         
ट्रिब्यूनल जज भूदेव गौतम द्वारा इस लोक अदालत में सर्वाधिक 67 मुकदमों का निस्तारण किया गया। पीड़ित परिवारों को 4.99 करोड रुपए क्षतिपूर्ति मिलेगी। इसके अलावा 61 प्रकीर्ण मामलों का निस्तारण किया गया। जिसमें रिफंड बाउचर के माध्यम से 6.39 करोड रुपए याचीगण के पक्ष में अवमुक्त हुए। याचीगण की ओर से सर्वाधिक 18 मामलों का निस्तारण अधिवक्ता हिमांशु श्रीवास्तव द्वारा कराया गया। जिसमें पीड़ित परिवारों को 1.26 करोड रुपए क्षतिपूर्ति मिलेगी। विपक्षी बीमा कंपनी की ओर से अधिवक्ता प्रवीण मोहन श्रीवास्तव द्वारा 22 मुकदमों का निस्तारण कराया गया। ट्रिब्यूनल जज ने मां सरस्वती की प्रतिमा पर दीप प्रज्ज्वलित कर राष्ट्रीय लोक अदालत का शुभारंभ किया और कहा कि लोक अदालत में पक्षकार पूर्ण संतुष्टि पर आपसी सहमति से सौहार्दपूर्ण ढंग से मुकदमों का निस्तारण करते हैं। दोनों पक्ष के अधिवक्ताओं तथा टीपी हब प्रभारियों को लोक अदालत को सफल बनाने के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया। इस अवसर पर अधिवक्ता एसपी सिंह, ए के सिंह, बीएल पटेल, सूर्य मणि पाण्डेय, निलेश निषाद, अवधेश यादव, जेसी पाण्डेय,अरविंद अग्रहरि, संतोष सोनकर, मिथिलेश ओझा, जीपी सिंह आदि उपस्थित रहे।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने