रिपोर्ट शोभित अवस्थी
बावन हरदोई सोमवार की दोपहर 12 बजे एक बच्चा घर से निकल गया घर वाले बहुत परेशान हो गए बच्चा बावन में घूमता रहा बच्चा रोता हुआ बाबा आदिनाथ मंदिर पहुंचा लोगों ने देखा बच्चा किसी का रो रहा है तो तत्काल पुलिस को सूचना दी सूचना पर पहुंचे बावन कस्बा के चौकी प्रभारी ब्यास यादव उस बच्चे को चौकी पर ले आए चौकी प्रभारी ने तुरंत पूरे इस्टाप से कहा की सोसल मीडिया पे इस बच्चे की फोटो डालो सायद घर वाले या कोई आस पड़ोसी देखें तो आयेगा लेकिन वही हुआ आस पड़ोसी ने देखा ये बच्चा तो ईरशाद का है 4 वर्ष का ईरशाद को बताया गया की बच्चा पुलिस के पास है ईरशाद तत्काल चौकी पर आए ईरशाद ने पुलिस विभाग की बहुत ही सराहना की कहा की बावन चौकी पे जितना इस्टाप है बहुत अच्छा है इस्टाप में चौकी प्रभारी ब्यास यादव. मनदीप चौधरी. प्रफुल यादव सभी ने बच्चे को अपने माता पिता से मिलवाया
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know