*हरियावां।* हरदोई से पिहानी मझिया को सवारी लेकर जा रही निजी बस में उस समय हड़कंप मच गया। जब बस सवार दंपति ने पास में बैठे व खड़े सवारियों पर जेवर चोरी करने का आरोप लगाकर हल्ला मचाना शुरू कर दिया। प्राप्त जानकारी के अनुसार श्री मऊ थाना अरवल हरदोई निवासी राजेश उम्र लगभग 26 वर्ष अपनी पत्नी मंजू के साथ जहानीखेड़ा के पास रिश्तेदारी में होने वाली सादी में शामिल होने जा रहे थे । जैसे ही सवार बस पूरा बहादुर और बरगांवा के बीच पहुंची तो मंजू ने अपने जेवर चेक किए तो *सोने की चैन सोने की अंगूठी कान के झाले* बैग से गायब थे साथ ही बैग में रखी *पायल और बच्चे की सोने की हाय* पास सुरक्षित मिली। महिला द्वारा तुरंत पास खड़ी व बैठी सवारियों पर शक स्वरूप चोरी कर लेने का हंगामा शुरू कर दिया बस चालक और परिचालक जैसे तैसे बस को लेकर हरियावां थाने के बाहर लाकर बस को खड़ा कर दिया। पीड़ित दंपति ने घटना की जानकारी स्थानीय पुलिस को दी पीड़ित महिला बस सवार सभी सवारियों की तलाशी की जिद करने लगी । बस सवार सभी लोगो ने मानवता दिखाते हुए अपनी अपनी तलाशी दी। लेकिन इसके बावजूद महिला का गायब कथित जेवर नही मिल सका । स्थानीय पुलिस द्वारा सभी सवारियों का दंपति द्वारा तलाशी दिलाई गई तत्पश्चात सभी का मोबाइल नंबर नोट कर बस को रवाना किया गया। बस सवार यात्रियों का कहना है कि महिला अपने घर से कई वाहन बदले है जेवर कहीं और भी गिर या निकाले गए हो सकते है। थाना अध्यक्ष भावना भारद्वाज कुछ बताने में असमर्थ दिखी सिर्फ इतना ही बताया कि घटना उनके क्षेत्र की नही है। फिर भी उनकी पुलिस ने सहयोग की दृष्टि दिखाई है।
रिपोर्ट शोभित अवस्थी
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know