प्रदेश में अब तक 2.15 लाख मीट्रिक टन हुई बाजरा की खरीद
लखनऊ: 11 दिसंबर 2023
उत्तर प्रदेश सरकार ने खरीफ विपणन वर्ष 2023-24 में मूल्य समर्थन योजना के अन्तर्गत किसानों को उनकी उपज का लाभकारी मूल्य उपलब्ध कराने के उद्देश्य से मोटे अनाज के तहत समर्थन मूल्य 2500 रूपये प्रति कुन्तल की निर्धारित दर से 215421.63 मीट्रिक टन बाजरा की खरीद की है। इस योजना के तहत 40918 किसानों को लाभान्वित करते हुए 48024.91 लाख रूपये का भुगतान किया जा चुका है।
खाद्य एवं रसद विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार बाजरा की खरीद जनपद बुलन्दशहर, गौतमबुद्ध नगर, बरेली, बदायूँ, शाहजहाँपुर, मुरादाबाद, रामपुर, सम्भल, अमरोहा, अलीगढ़, कासगंज, एटा, हाथरस, आगरा, मथुरा, मैनपुरी, फिरोजाबाद, सीतापुर, हरदोई, उन्नाव, कानपुर नगर, कानपुर देहात, इटावा, औरैया, कन्नौज, फर्रुखाबाद, वाराणसी, जौनपुर, गाजीपुर, चन्दौली, बलिया, मिर्जापुर, सन्तरविदास नगर, जालौन, चित्रकूट, बाँदा, प्रयागराज, कौशाम्बी, फतेहपुर एवं प्रतापगढ़ में की जा रही है।
सम्पर्क सूत्र- सरिता वर्मा
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know