हज ऑनलाइन आवेदन फार्म  भरे जाने  की अन्तिम तिथि 20 दिसंबर

 

ऑनलाइन आवेदन वेबसाइट http://hajcommittee.gov.in पर व

मोबाइल एप "हज सुविधा" पर भरा जा सकेगा।

 

 लखनऊ: 16 दिसम्बर2023

 

हज कमेटी आफ इण्डिया मुम्बई द्वारा हज-2024 की घोषणा की गयी है जिसमें हज ऑनलाइन आवेदन फार्म दिनांक 04.12.2023 से भरे जाने व आवेदन की अन्तिम तिथि 20.12.2023 रखी गयी है। ऑनलाइन आवेदन फार्म हज कमेटी आफ इण्डिया मुम्बई की वेबसाइट http://hajcommittee.gov.in पर व मोबाइल एप "हज सुविधा" पर भरा जा सकेगा।

उत्तर प्रदेश के अल्पसंख्यक कल्याणमुस्लिम वक्फ एवं हज विभाग के राज्यमंत्री श्री दानिश आज़ाद अंसारी जी द्वारा उ०प्र० सरकार की तरफ से सुविधार्थइच्छुक हज आवेदकों को ऑनलाइन आवेदन करने हेतु जिला स्तर पर हज ई-सुविधा केन्द्र स्थापित करने व हज-2024 के प्रोग्राम को जिलेकस्बे व गाँव के हर कोने तक पहुँचाने में पूर्ण सहयोग प्रदान करने हेतु मुस्लिम संस्थाओंधर्मगुरुओं को पत्र प्रेषित कर अनुरोध किया है जिसमें नदवतुल उलेमादरगाह किछौछा शरीफदेवबंददरगाह बरेली शरीफईमाम ईदगाह मौलाना खालिद रशीद फिरंगीमहलीइमामे जुमा सैय्यद कल्बे जव्बाद नक़वी साहबदरगाह सैय्यद वारिस अली शाह देवा शरीफमौलाना अब्दुल्लाह ओसामा काज़मी साहब जनरल सेक्रेटरी जमीअतुल उलमाकानपुरकारी उबैदुर रहमान नूरी मोहतमिम जामिया सैययद अहमद शहीदकारी मोहम्मद सिद्दीकी साहब इमाम मस्जिद सुभानियामौलाना ज़हीर अनर काज़मीमोहतमिम दारुल उलूम अल-इस्लामियाबस्ती सम्मिलित हैं।

सम्पर्क सूत्र: निधि वर्मा

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने