जौनपुर। मयंक दूबे का हुआ यूपी अंडर 19 क्रिकेट टीम में चयन

बरसठी,जौनपुर। स्थानीय विकास खण्ड के कुसा गांव निवासी मयंक दूबे का चयन यूपी अंडर 19 टीम में होने से पूरे गांव व क्षेत्र में खुशी का माहौल हो गया है। मयंक दूबे ने बताया कि कानपुर के ट्रायल मैच में बेहतर प्रदर्शन किया। जिसके आधार पर मेरा चयन अंडर 19 के 15 सदस्यीय टीम में हुआ है,जिसका सारा श्रेय मेरे पिता जिला पंचायत सदस्य कैलाश दूबे को जाता है। जिन्होंने मुझे हमेशा हौसला देते हुए कंधे से कन्धा मिलाकर मेरे साथ चलते रहे। मयंक दूबे पूर्व क्रिकेटर सुरेश रैना को अपना आदर्श मानते हुए बताया कि मै लेफ्ट हैंड बैट्समैन के साथ-साथ राइट हैंड से स्पिन गेंदबाजी भी करता हूं। आगे उन्होंने कहा कि मेरा सपना है कि क्रिकेट खेलकर एक दिन देश का नाम रोशन करुंगा। मयंक लगभग पिछले सात वर्षों से कानपुर व मुंबई एसोसिएशन में क्रिकेट खेल रहे हैं। मयंक ने आगे कहां कि मेरा पहला मैच 15 दिसंबर को यूपी v/s उत्तराखंड के बीच उत्तराखंड में खेला जायेगा और 13 दिसंबर को उत्तराखंड के लिये रवाना हो जाऊंगा। पिता कैलाश दूबे ने कहां कि बचपन से ही मयंक का क्रिकेट में रूचि था जिसका परिणाम आज उसको मिला है। इसकी खबर जैसे ही क्षेत्रवासियो को लगी मयंक को बधाई देने वाले लोगों का तांता लगा रहा। इस बीच शीतला प्रसाद,हौसिला प्रसाद, सुबाष,पंकज दूबे,सौरभ दूबे, गौरव दूबे, नीरज दूबे,माता उषा दूबे,रविंद्र पाण्डेय, सत्यप्रकाश दूबे,रोहित दूबे आदि लोग मौजूद रहे।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने