बलरामपुर ।। जनपद बलराम जिला मुख्यालय के एमएलके पीजी कॉलेज में 19 दिसंबर से आयोजित होने वाले महाराजा सर भगवती प्रसाद सिंह अखिल भारतीय प्राइज मनी हॉकी टूर्नामेंट के तैयारी का जायजा हॉकी समिति के सचिव व महाविद्यालय प्राचार्य प्रोफेसर जेपी पांडे, आयोजन सचिव डॉ राजीव रंजन व आलोक शुक्ला सहित अन्य अधिकारियों द्वारा सोमवार को किया गया ।


        जानकारी के अनुसार 11 दिसंबर को एमएलके पीजी कॉलेज में 19 दिसंबर से आयोजित होने वाले महाराजा कर भगवती प्रसाद सिंह ऑल इंडिया प्राइस मनी हॉकी टूर्नामेंट की तैयारी का जायजा लेने हॉकी ग्राउंड पर आयोजन समिति के पदाधिकारी पहुंचे ।समिति के सचिव महाविद्यालय प्राचार्य प्रोफेसर जेपी पांडे ने आयोजन सचिव डॉ राजीव रंजन डॉक्टर आलोक शुक्ला के साथ तैयारी में लगे हॉकी इंडिया के सचिव रश्मि सिंह तथा महाविद्यालय के ओर से सह क्रीड़ा सचिन साक्षी शर्मा से खेल ग्राउंड के तैयारी का जायजा लिया । प्राचार्य प्रोफेसर पांडे ने बताया कि गत वर्षो के भांति इस वर्ष भी हॉकी आकर्षक रूप में दिखाई देगा । प्राचार्य ने बताया कि हॉकी ग्राउंड की तैयारी अंतिम चरण में चल रही है ।खिलाड़ियों तथा दर्शकों को कोई समस्या ना हो इस बात का खास ख्याल रखा जा रहा है ।आयोजन सचिव डॉक्टर राजीव रंजन ने बताया की दर्शकों की सुविधा के लिए ग्राउंड पर दो तरफ एलईडी लगाए जाएंगे । इसके अलावा बाहर लोगों को लाइव प्रसारण के माध्यम से यूट्यूब तथा अनेक चैनलों पर प्रसारण उपलब्ध कराया जाएगा । हॉकी इंडिया के सचिव रश्मि सिंह ने बताया कि टेक्निकल टीम के निर्णय के अनुसार मैदान को तैयार कराया जा रहा है, जो अंतिम दौर में है । निरीक्षण के दौरान डॉ एसके तिवारी व सुआक्टा अध्यक्ष विमल प्रकाश वर्मा, मीडिया प्रभारी लेफ्टिनेंट देवेंद्र कुमार चौहान सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

उमेश चन्द्र तिवारी
9129813351
हिंदी संवाद न्यूज़ 

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने